Aaj Ka Rashifal 29 मार्च, इन राशियों पर शनिदेव की होगी विशेष कृपा, जानें मेष से मीन राशियों का कैसा गुजरेगा समय

Aaj Ka Rashifal शनिवार

Aaj Ka Rashifal: 29 मार्च 2025 हिंदू पंचांग के अनुसार, शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। इस तिथि पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और ब्रह्म  योग का संयोग रहेगा। आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का राशिफल…

मेष (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज आपको ससुराल पक्ष के किसी विशेष लोगों से कोई आर्थिक मदद मिल सकती है, जिससे आप अपने बिजनेस को आगे तक ले जाने की कोशिश में लगे रहेंगे। किसी प्रॉपर्टी की डील यदि अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छा इंक्रीमेंट मिलेगा। आपको अपने बेवजह के ख़र्चों को कंट्रोल करने के लिए थोड़ा ध्यान देना होगा ताकि आप अपनी भविष्य को लेकर कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सके। व्यापार में आप किसी से कोई उधार ना करें।

वृषभ (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। कारोबार में आपको कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आप अपने जरूरी कामों को कल पर टालने से बचे। आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपनी जरूरत की चीजों की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े।

मिथुन (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से घेरे हुए थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगी। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपके घर किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी हो सकती हैं। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की भावनाओं का पूरा सम्मान करेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

कर्क (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में अच्छा रहने वाला है। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खुब पसंद आएंगे। आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का भी ऑफर आ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा  होगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। विद्यार्थियों के कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने की आवश्यकता है।

सिंह (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में यदि कोई डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल होगी। आपको किसी काम में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना होगा। आपका किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने का सपना पूरा हो सकता है। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको कुछ पैतृक धन की प्राप्ति हो सकती हैं।

29 march Ank Jyotish: शनिवार को जानें आपका लकी नंबर और शुभ रंग

कन्या (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कोई इन्वेस्टमेंट करने की सलाह यदि आपको कोई मित्र दे, तो आप उसमे इन्वेस्टमेंट को सोच समझकर करें। संतान की पढ़ाई लिखाई में आपको कुछ समस्याएं महसूस होगी। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं घुमाने फिराने जा सकते हैं। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपका किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत होगी।

तुला (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा।  आपको अपने किसी करीबी से मिलने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर दूरी आ गई थी, तो वह भी दुर होगी। आप अपने घर कुछ शौक मौज की चीज को लेकर आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको किसी बात को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो उसे भी आप  दूर करने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी और अपने खर्चों को लेकर आपको पूरा ध्यान देना होगा। जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।

धनु (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से  आपको धन लाभ मिलने की संभावना है। आपके आस पड़ोस में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें ना बोले। आपको संतान के करियर को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

मकर (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी कमाई के अवसर दूर होंगे। आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। आप संतान की संगति पर विशेष ध्यान दें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।

कुंभ (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज आपको समाज में अच्छे कामों से मान-सम्मान भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको बिजनेस में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आपको कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। आप संतान को किसी कोर्स में एडमिशन दिलाने के लिए भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आपको परिवार के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करनी होगी।

मीन (Aaj Ka Rashifal)

शनिवार आज आपको अपनी सेहत का ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि मौसम का विपरीत प्रभाव आपके सेहत पर पड़ सकता है और आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में किसी गलत योजना में धन ना लगाएं। आपकी किसी बात से कार्यक्षेत्र में कोई बात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन सोच विचार कर लेना होगा। आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template