Vastu Tips इस Direction में भूलकर भी ना रखें computer-laptop, वरना राहु की खराब दशा कर देगी तबाह

computer-laptop

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीज के लिए सही जगह और शुभ Direction का निर्धारण किया गया है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जब ये वस्तुएं उचित जगह और सही दिशा में नहीं होती हैं, तो घर की तमाम सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने लगती हैं. इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती हैं. ऐसे में वास्तु के नियम को जानना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कि घर में computer-laptop रखने के लिए सबसे उचित दिशा क्या है और इससे जुड़े महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स क्या हैं.

किस दिशा में रखें कंप्यूटर?

कई बार जानकारी ना होने की वजह से लोग गलत दिशा में computer-laptop रख देते हैं, जिसकी वजह से घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, कंप्यूटर को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. वहीं, जब कंप्यूटर से काम करना हो तब उसका मुंह थोड़ा दाईं ओर होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर वाली जगह फूल और शोपीस भी रखा जा सकता है.

इस दिशा में भूल से भी ना रखें computer-laptop

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को भूल से भी अपना computer-laptop पूर्व-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. चूंकि, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का संबंध राहु ग्रह से होता है इसलिए कंप्यूटर को भी इस दिशा में रखकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. जहां कहीं भी वास्तु के इस नियम का उलंघन होता है, वहां पर राहु ग्रह का भी नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगता है.

Weekly Rashi (10 to 16 Feb): इन राशियों के लिए शानदार होगा ये हफ्ता

लैपटॉप से जुड़े खास वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र में लैपटॉप से जुड़े भी खास नियम बताए गए हैं, जिसके मुताबिक जब भी आप लैपटॉप पर काम करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में हो. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में लैपटॉप रखकर काम करने से पॉजिटिविटी आती है. इसके अलावा अगर आप पूर्व दिशा की ओर मुख करके लैपटॉप पर काम करते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका computer-laptop थोड़ा सा दाईं तरह मुड़ा रहे. वहीं, अगर आप उत्तर दिशा की ओर अपना मुंह करके लैपटॉप पर काम करते हैं तो याद रखें कि लैपटॉप थोड़ा सा बाईं तरफ मुड़ा रहे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें...

Edit Template