होम

Vastu Tips: श्रावण मास में करें ये उपाय, शिवशंकर की बरसेगी कृपा

webmorcha.com

Vastu Tips:  धर्म में श्रावण मास को बहुत ही पवित्र माना गया है. यह भगवान शिवशंकर को समर्पित वक्त माना जाता है. ऐसे में भगवान शिवशंकर आराधना और व्रत आदि करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसको लेकर आइए जानते हैं कि वास्तु में किन वास्तु उपायों को करने से श्रावण मास में भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी. शिव पुराण के अनुसार, जहां पर बेल का पौधा लगाते हैं, वह स्थान काशी के समान पवित्र होता है. वहां दरिद्रता नहीं आती है. बेल के पौधे को जल देने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. वास्तु अनुसार बेल के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

Vastu Tips: वहीं आप सावन माह के तिरोदसी और सावन माह के महारात्रि के दिन सुबह नहा-धोकर शमी का पौधा लगाएं. इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाना अच्छा होता है. शमी का पौधा लगाने से पहले इसकी जड़ के नीचे एक सुपारी और एक सिक्का दबा दीजिए. शनिवार के दिन ही इस पौधे में छोटा सा शिवलिंग रखिए और पूरे सावन माह में रोज इस शिवलिंग पर जल या दूध अर्पित करें. इस उपाय से शनि का दोष दूर होगा और भगवान शिव भी प्रसन्न होंगे.

आक्रमणकारियों ने Puri का खजाना 17 बार लूटा, औरंगजेब ने भगवान का मुकुट तक उड़ा ले गया…

webmorcha.com
Vastu Tips: श्रावण मास

घर के पूजा स्थान पर आपको भगवान शिव या शिव परिवार की तस्वीर लगानी चाहिए. वास्तु अनुसार शिव परिवार के तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. शिव परिवार पूर्णता का प्रतीक है. घर में शिव तांडव की मूर्ति या शिव जी के क्रोध वाली तस्वीर न लगाएं. अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने की सोच रहे हैं तो

Vastu Tips: सावन का महीना इसके लिए सबसे उत्तम है. लेकिन शिवलिंग की दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. शिवलिंग को हमेशा घर के ईशान कोण अर्थात उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा में रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इस दिशा को बहुत ही शुभ माना गया है. यह दिशा देवी-देवताओं की दिशा मानी गई है. साथ ही सावन में ओम नमः शिवाय का जाप भी जरुर करें.

इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में पर्याप्त रोशनी आती रहे. लेकिन अगर घर में पर्याप्त रोशनीन आती हो, तो घर की पूर्व दिशा की ओर उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगा लें. इससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

फर्नीचर का रखें ध्यान

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का फर्नीचर भी वास्तु दोष का कारण बनता है. इसलिए घर में कभी भी ऐसा फर्नीचर न रखें, जो तिकोने आकार का हो. घर में हमेशा गोलाकार या चौकोर फर्नीचर ही लगाना चाहिए. तिकोनी फर्नीचर घर में लगाने से धन हानि होती है.

छत पर न रखें ये चीजें

Vastu Tips: अक्सर लोग घर की छत पर घर का एक्सट्रा सामान रख देते हैं. जूते-चप्पल, खराब चीजें और कबाड़ आदि घर में वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. इसलिए घर की छत को भी साफ-सूथरा रखें. वहीं, घर के मुख्य दरवाजे के आस-पास भी जूते-चप्पल न उतारें. वास्तु के अनुसार जूते-चप्पल घर की ऐसी जगह पर रखने चाहिए, जहां लोगों की सीधी नजर न पड़े.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...