पलायन से गांव का माहौल हो रहा खराब, दलालों की गुंडागर्दी हावी!

webmorcha

महासमुंद। जिले से पलायन रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। एक ओर जहां पलायन से गांव खाली हो रहा है, वहीं जिस स्थान से पलायन करवाया जा रहा है उस गांव का माहौल खराब हो रहा है। कुछ ऐसा ही एक नजारा बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटपरपाली में 28 नबवंर शुक्रवार को देखने को मिला। इस गांव में सैकड़ों की संख्या में बाहर से लोग पलायन करने के लिए पहुंचे थे। दरअसल, यहां भट्‌ठा सरदार जगत गुप्ता श्रमिकों को दूसरे राज्य ले जाने के लिए श्रमिकों को अपने घर में पनाह दिए थे।

ऐसे हो रहा गांव का महौल खराब

गांव में बिना त्योहार और मेला के भारी संख्या में एकाएक लोग यहां पहुंचे। बता दें, उक्त स्थान से स्कूल और ग्राम पंचायत भवन लगा हुआ है, इस तरह ये जगह शराब का अड्‌डा के रूप में तब्दील हो गया। इतना सबकुछ होने के बाद भी यहां प्रशासन की नजर नहीं है।

अब तक हजारों श्रमिकों का पलायन

छत्तीसगढ़ समेत सीमा से लगे ओडिशा गांव के हजारों लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। जिसका नहीं पंचायत रिकार्ड है न ही प्रशासन के पास कोई पुख्ता जानकारी।

लठैत पाल रखें हैं दलाल

प्रशासनिक व्यवस्था कितना लचीला है इसका नजारा ग्राम बाम्हनडीह पटपरपाली में देखा जा सकता है। यहां मजदूर दलाल जगत गुप्ता पलायन करने वाले मजदूरों को अपने घर के भीतर में गोपनीय तरीके से रखते हैं, वहीं घर के बाहर लठैत को खड़े कर के रखते हैं, कोई भी व्यक्ति इनके आतंक के भय से नजदीक तक नहीं जा सकते। सबसे बड़ा दर्द तो ये है कि संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद भी यहां जांच करने नहीं पहुंचते।

इस लिंक को ओपन कर देखें वीडियो..

ये भी पढ़ें...

Edit Template