वायरल वीडियो… चोरी की ऐसी Video फिल्म भी पड़ जाएगी फीकी

Video

आपने अब तक कई चोरी के Video देखे होंगे, लेकिन यह हैरतअंगेज वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अक्सर चोर नकाबपोश बनकर या आधी रात में दबे पांव कहीं घुसकर चोरी को अंजाम देते हैं, लेकिन यहां सीन कुछ अलग है. यहां दिनदहाड़े चलते ट्रक पर चढ़कर चोरों चोरी को अंजाम दे दिया. इन चोरों की एक्शन के आगे फिल्मों की हीरो भी फेल हैं.

दिनदहाड़े चलते ट्रक पर चढ़कर चोरी करने का यह Video मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का बताया जा रहा है. यह आगर-मुंबई नेशनल हाईवे की घटना है. जहां मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों में से दो बदमाश अपनी जान पर खेलकर चलते ट्रक पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद ट्रक का तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हैं. ट्रक की पीछे ही उनका एक साथी मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहा है.

यहां देखें वीडियो…

बक्से को नीचे फेंकने के बाद दोनों बदमाश धीरे-धीरे नीचे आते हैं. चलते ट्रक से चलती हुई मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं. यह वीडियो एक कार सवार ने बनाया है. जो इस घटना का वक्त उसी ट्रक के पीछे चल रहा था. उसने अपने फोन में ट्रक से चोरी की घटना रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों नैनावद घाटी पर बदमाशों ने एक ट्रक में से चोरी कर ली थी. लेकिन, ट्रक ड्राइवर को पता चल गया और चोर चोरी किये हुए बक्से नहीं ले जा पाए थे. घटना के बाद आक्रोशित ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम कर हंगामा कर दिया था. लालघाटी Police ने वहां पहुंचकर चक्काजाम खत्म कराया था. इस हाईवे पर चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

चीन की चाल! इबोला से बनाया घातक वायरस, पूरी दुनिया में फैली दहशत

ये भी पढ़ें...

Edit Template