छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी

webmorcha Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान है। आज मंगलवार से फिर एक बार सक्रिय हो रहा बढ़ने वाली है। छत्तीसगढ़ अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।

सोमवार को तीन स्थानों पर भारी बारिश हुई तथा भानुप्रतापपुर स्टेशन (जिला कांकेर) व राजनांदगांव में सर्वाधिक 8 सेमी बारिश हुई। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है।

सोमवार को छत्तीसगढ़ रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे तथा प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा। लगातार हो रही बारिश व तापमान में गिरावट के चलते अब मौसम में ठंडकता आ गई है। अभी जुलाई का महीना खत्म होने में दो दिन शेष है और प्रदेश में बारिश सामान्य से दो प्रतिशत ज्यादा हो गई है।

30 July Ka Ank Jyotish: मंगलवार का दिन इनके लिए होगा खास

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template