Weather Forecast. उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश के चलते भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिली थी. अब एक बार फिर से हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR से लेकर बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा जैसे प्रदेशों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. Weather Forecast साथ ही लोगों से सावधान बरतने और जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की गई है.
दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्से पिछले कई सप्ताह से भीषण गर्मी और जलसंकट से जूझ रहा है, ऐसे में बारिश से राहत मिलने की संभावना है.
Weather Forecast मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 19 मई 2024 को हीट वेव चलने की संभावना है. वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी गर्मी का भीषण प्रकोप रहेगा और इन राज्यों में लू के थपेड़े चलने की बात कही गई है. आईएमडी ने उत्तर, पश्चिम ओर पूर्वी भारत में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया है.
लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे? चाइना ने बताया अपना सर्वे
साथ ही इन प्रदेशों के लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है, ताकि हीट स्ट्रोक समेत अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके. Weather Forecast साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने की भी सलाह दी गई है. सुबह 11 से दोपहर बार 3 बजे तक घर में ही रहने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी होने पर पूरी व्यवस्था के साथ बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.
दक्षिण भारत में बारिश का पूर्वानुमान
Weather Forecast IMD ने दक्षिण भारत को लेकर भी मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. 15 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आंतरिक उत्तरी कर्नाटक में 16 मई 2024 को भारी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) के साथ-साथ आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
https://www.facebook.com/webmorcha