.रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है और पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर की तपती धूप के साथ ही अब गर्म हवाओं के थपेड़े भी चलने प्रारंभ हो गए है। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है।
वहीं आज से छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। जिससे कि अगले 3 से 4 दिनों तक फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी होगी। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट संभावित है। इसी के साथ ही बारिश से तापमान में हल्की गिरावट बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ Raipur और दुर्ग संभाग में अगले एक-दो दिन में हालात बदलने वाले हैं। दोनों ही संभाग के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। IMD मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी रायपुर में 22 अप्रैल को बादल छाने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। विज्ञानियों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी दिन के तापमान में बहुत अधिक वृद्धि की संभावना नहीं है। रायपुर में भी पारा 41 डिग्री के आसपास रहेगा।
ट्रेन में समोसा को लेकर भिड़े 2 किशोर, एक ने दिया धक्का मौत
https://www.facebook.com/webmorcha