Weekly ank jyotish: 15 _21 Jan: अंकों का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। वहीं मूलांक 5, मूलांक 6 और मूलांक 8 वालों को जनवरी के इस Week में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। Weekly ank jyotish आइए जानते हैं जन्मतारीख के आधार पर 1 से 9 तक सभी मूलांकों के लिए कैसा रहेगा, जनवरी का यह सप्ताह।
मूलांक 1
जनवरी 2024 के इस Week मूलांक 1 वालों के कार्यक्षेत्र में अच्छी उन्नति होगी और आपको परिजनों की मदद मिलेगी, जिस वजह से प्रोजेक्ट समय पर पूरे होते जाएंगे। (ank jyotish) आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ सप्ताह रहने वाला है और धन लाभ के प्रबल संयोग आपके लिए बन रहे हैं। लव लाइफ में आपसी प्रेम में वृद्धि होगी और लव लाइफ रोमांटिक रहेंगी। सप्ताह के अंत में साझेदारी में किए गए कार्य आपके लिए सुकून लेकर आएंगे।
मूलांक 2
जनवरी 2024 के इस Week मूलांक 2 वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति के शुभ योग बन रहे हैं और आप जितना अधिक फोकस के साथ काम करेंगे, उतना अधिक सफलता जीवन में प्राप्त करेंगे। (ank jyotish) आर्थिक मामलों में धन लाभ धीरे धीरे होगा और आपको कर्जों से मुक्ति भी मिलेगी। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएंगे तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी महिला की मदद से जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी।
मूलांक 3
जनवरी 2024 के इस Week मूलांक 3 वालों क आर्थिक स्थिति में सुधार रहेगा और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनकी सलाह काम आएगी। कार्यक्षेत्र में किसी भी स्थिति को संयम के साथ सुलझाएंगे तो बेहतर होगा। दोस्तों के साथ अगर विवाद चल रहा है तो बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाने के लिए अच्छा सप्ताह है।
मूलांक 4
जनवरी 2024 मूलांक 4 वालों के कार्यक्षेत्र के लिए जनवरी का यह Week शुभ सप्ताह है और आपके अधूरे प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण भी होते नजर आएंगे। इस सप्ताह शुरू किया गया कोई भी नया काम आपके लिए भविष्य में लंबे अरसे तक फायदे लेकर आ सकता है। आर्थिक मामलों में धीरे धीरे सुधार आता जाएगा। लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, लव पार्टनर की मुलाकात घरवालों से करवा सकते हैं। सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे।
यहां पढ़ें: Weekly Horoscope (15-21 Jan): इस सप्ताह में इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
मूलांक 5
जनवरी 2024 के इस Week मूलांक 5 वाले परिजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात भी फाइनल हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और धन लाभ के प्रबल चांसेज बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों या सहकर्मियों की वजह से बेचैनी महसूस हो सकती है और किसी भी काम में मन कम लगेगा। सप्ताह के अंत में एक बैलेंस बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ना आपके हित में फैसला लेकर आएगा।
मूलांक 6
जनवरी 2024 के इस Week में मूलांक 6 वालों के लिए खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे। (ank jyotish) कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा और वहीं पर कोई नया प्रोजेक्ट आपके लिए शुभ समाचार भी लेकर आएगा। आर्थिक मामलों में शुभ संयोग बन रहे हैं और निवेशों द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होगा। पिता की मदद से आपके कई कार्य पूरे होंगे और परिवार के किसी सदस्य से इस सप्ताह शुभ समाचार भी मिल सकता है। सप्ताह के अंत में आप अपने सुंदर भविष्य के लिए कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं।
मूलांक 7
जनवरी 2024 मूलांक 7 वालों के लिए आर्थिक मामलों में जनवरी का यह Week शुभ सप्ताह रहेगा और धन लाभ के प्रबल संयोग भी बना रहे हैं। (ank jyotish) लव लाइफ में आपके पार्टनर इस सप्ताह काफी अटेंशन चाहेंगे और प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट की सफलता चाहते हैं तो आपको बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। सप्ताह के अंत में जीवन में काफी शुभ बदलाव नजर आएंगे।
मूलांक 8
जनवरी 2024 मूलांक 8 वाले छात्रों को जनवरी के इस Week शुभ परिणाम प्राप्त करेंगे और उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी जा सकते हैं। (ank jyotish) वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ अगर कोई विवाद चल रहा है तो इस सप्ताह खत्म हो जाएगा और बच्चों के लिए निर्णय भी ले सकते हैं। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सुख समृद्धि के शुभ संयोग सप्ताह के अंत तक आते आते बन जाएंगे। सप्ताह के अंत में शुभ समाचार मिल सकता है।
मूलांक 9
जनवरी 2024 के इस Week मूलांक 9 वालों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव रहेंगे और आपके द्वार किए गए निवेशों द्वारा आपको धीरे धीरे शुभ परिणाम मिलते जाएंगे। लव लाइफ में एक नई सोच या फिर एक नई शुरुआत आपके जीवन में खुशियां लेकर आ सकती हैं। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में यह सप्ताह सामान्य रहेगा और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक से कोई कष्ट बढ़ सकता है और प्रोजेक्ट में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी।
https://www.facebook.com/webmorcha