Weekly Horoscope (17 to 23 March): इन राशियों के लिए रहेगा गोल्डन समय

webmorcha.com Weekly Horoscope

Weekly Rashifal  (17 to 23 March): यह हफ्ता नौकरी, कारोबार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी सवालों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें ज्योतिष गणना राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।

Weekly Rashifal मेष

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको कामकाज से जुड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों की समय पर मदद न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। आगे पढ़ें

Weekly Rashifal वृषभ

वृष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अधिक ही शुभ रहने संकेत है। इस हफ्ता आप अपने कार्यों में मनोवांछित सफलता और लाभ प्राप्त करेंगे। इस हफ्ता आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal मिथुन

इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में आप इस सप्ताह कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाएं। किसी भी निर्णय को असमंजस की स्थिति में अथवा जल्दबाजी में भूलकर भी न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal कर्क

कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी होने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आप कार्य विशेष को लेकर किए जा रहे प्रयासों का अनुकूल फल न प्राप्त होने पर थोड़े हताश रह सकते हैं। इस दौरान कारोबारिक बाधाएं तो आएंगी लेकिन आप अपने इष्टमित्रों और सहयोगियों की मदद से उसे बहुत हद तक दूर करने में भी कामयाब हो जाएंगे।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal सिंह

सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। समस्याएं घर की हों या फिर कार्यस्थल की, उनसे आंख मूंद लेने की बजाय उसका समाधान खोजने का प्रयास करना होगा। इस पूरे सप्ताह आपको अपनी महत्वकांक्षाओं पर काबू बनाए रखना होगा।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal कन्या

इस सप्ताह कन्या राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी खर्चीला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal तुला

इस सप्ताह तुला राशि के लोग काम विशेष को करने को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकी है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। उन्हें मनोकूल परिणाम पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। यदि आप नौकरीपेशा लोग हैं तो भूलकर भी क्रोध में आकर अपनी जॉब में बदलाव का निर्णय न लें।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को इस हफ्ता करियर और कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति बनने वाली है जो आपको फायदा कराएगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कठिन परिश्रम और प्रयास के बावजूद उच्च अधिकारियों की तरफ से शाबासी मिलने की बजाय कामकाज का अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए कहा जा सकता है।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal धनु

धनु राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता  काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास के अनुरूप सफलता और लाभ की प्राप्ति न होने पर आपका मन खिन्न रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत काफी खर्चीली रहने वाली है। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कम फलदायी साबित होगी।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal मकर

मकर राशि के लोगों के लिए हफ्ता के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध अत्यधिक शुभता एवं लाभ को लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे और आप अपने करियर-कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। कार्य-व्यवसाय में उन्नति के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों एवं शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को इस हफ्ता सावधानी पूर्वक चलनना होगा। करियर हो अथवा कारोबार आपको किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए। इस पूरे सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य को पूरे मनोयोग के साथ समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा उन्हें अपने उच्च अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।आगे पढ़ें

Weekly Rashifal मीन

मीन राशि के लोगों को पूरे हफ्ता आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी। किसी भी कार्य को करते समय अपना ईगो न आड़े आने दें और उसे पूरा करने के लिए यदि अपने से किसी छोटे व्यक्ति से भी मदद लेने की आवश्कता पड़े तो उसमें बिल्कुल भी संकोच न करें। हफ्ता की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव आ सकते हैं।आगे पढ़ें

ये भी पढ़ें...

Edit Template