Weekly Rashifal मेष राशि को इस सप्ताह सावधान रहना होगा

webmorcha.com

Weekly Rashifal  (17 to 23 March): मेष राशि  यह हफ्ता नौकरी, कारोबार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी सवालों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें ज्योतिष गणना राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।

मेष राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको कामकाज से जुड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों की समय पर मदद न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। परिजन के किसी व्यक्ति के साथ कुछ चीजों को लेकर मतभेद की स्थिति बनी रहेगी। मेष राशि के लोगों को भले ही सप्ताह के शुरुआती दौर में तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़े लेकिन मध्य से स्थितियां अनुकूल होती हुई नजर आएंगी और उत्तरार्ध तक चीजें पटरी पर आती हुई नजर आएंगे। हालांकि इस दौरान मेष राशि के जातकों को किसी भी योजना अथवा प्रॉपर्टी आदि पर धन का निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।

कारोबार की दृष्टि से हफ्ता के उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभता लिए रहेगा। इस दौरान किसी योजना अथवा बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग समर्थन मिलेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने आत्मीय लोगों के साथ अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने की चुनौती बनी रहेगी। प्रेम संबंध में रिश्तों को लेकर संदेह अथवा गलतफहमी की स्थिति रह सकती है।

उपाय: रोजाना हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

ये भी पढ़ें...

Edit Template