Weekly Rashifal (17 to 23 March): मीन राशि यह हफ्ता नौकरी, कारोबार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी सवालों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें ज्योतिष गणना राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मीन राशि के लोगों को पूरे हफ्ता आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी। किसी भी कार्य को करते समय अपना ईगो न आड़े आने दें और उसे पूरा करने के लिए यदि अपने से किसी छोटे व्यक्ति से भी मदद लेने की आवश्कता पड़े तो उसमें बिल्कुल भी संकोच न करें। हफ्ता की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव आ सकते हैं। इस दौरान आपको कामकाज संबंधी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उत्तरार्ध तक आप उनका हल खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में अपना आपा न खोएं और सूझ-बूझ से काम लें। इस सप्ताह सगे-संबंधियों एवं इष्टमित्र आदि के साथ मिलजुल कर काम करने लाभ होगा।
मीन राशि के लोगों को इस हफ्ता अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस हफ्ता अपने कारोबार को लेकर आत्ममंथन करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी बड़ी डील को करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ सकारात्मक व्यवहार अपनाएं। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: रोजाना भगवान श्री विष्णु की पीले पुष्प और हल्दी का तिलक लगाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें।