Weekly Rashifal (17 to 23 March): धनु राशि यह हफ्ता नौकरी, कारोबार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी सवालों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें ज्योतिष गणना राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
धनु राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास के अनुरूप सफलता और लाभ की प्राप्ति न होने पर आपका मन खिन्न रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत काफी खर्चीली रहने वाली है। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कम फलदायी साबित होगी। इस हफ्ता संपत्ति संबंधी मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। सप्ताह के मध्य में सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ लूज टॉक अथवा आलोचना आदि करने से बचें तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
इस हफ्ता किसी तिकड़म में फंसने की बजाय अपने कार्य को सीधे रास्ते से करना उचित रहेगा। किसी भी विवाद को कोर्ट-कचहरी में ले जाने की बजाय आपसी सहमति से दूर करें। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ अधिक सकारात्मक व्यवहार अपनाने की आवश्यकता रहेगी। घरेलू मसलों पर सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें। प्रेम संबंध में सावधानी अपेक्षित रहेगी। सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें तथा उसके लिए समय निकालें।
उपाय: रोजाना केसर का तिलक लगाएं तथा दैनिक पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।