साप्ताहिक राशिफल, इन राशियों के लिए यह हफ्ता होगा बेहतरीन

Webmorcha.com Weekly Horoscope

साप्ताहिक राशिफल, 15 जुलाई से 21 जुलाई तक: आप पढ़ रहे हैं WebMorcha.com का हिंदी साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष गणना के अनुसार नाम अक्षर के मुताबिक भविष्यफल निकाला जाता है। इस समय बरसात का आषाढ़ मास चल रहा है, अगले हफ्ता सावन मास लग जाएगा ऐसे में ग्रह नक्षत्र के अनुसार भोलेनाथ की कृपा इसी सप्ताह से राशियों पर पड़ना शुरू हो जाएगा। चलिए बिना देर किए जानते हैं इस हफ्ता आपके लिए कैसे रहने वाला है…

मेष राशि
Aries

मेष राशिफल

इस हफ्ता मेष राशि के जातकों के लिए समय बेहतरीन साबित होगा। पुराने अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे। परिवाक जीवन आनंदमय साबित होगा। पार्टनर के साथ किसी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। इस सप्ताह खान-पान पर विशेष सावधानी रखने की आवश्यका होगी।

weekly rashifal - फोटो : Webmorcha.com
मंगल

वृषभ राशिफल

इस सप्ताह वृषभ राशि के शुरूआती दौर से ही जातकों को समाजिक व राजनैतिक जीवन को पुख्ता करने तथा संबंधित मामलों में पकड़ को मज़बूत बनाने में सफलता मिलेगी। इस सप्ताह पुराने अटके कार्य पूर्ण होंगे।

मिथुन राशिफल

इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही मिथुन राशि के जातक एंव जातिकाओं को स्वजनों के मध्य मधुरता को विस्तारित करने के मौके मिलेंगे। आप पारिवारिक जीवन में आनंद उठा पाएंगे।

कर्क राशिफल

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह के प्रारंभिक दौर से ही दाम्पत्य जीवन में खुशियों की सौगात रहेगी। इस सप्ताह आप मातृत्व सुख की सुखानुभूति से आनंदित होंगे। पुराने यादें आपकों खुशियां देगी।

सिंह राशिफल

सिंह राशि के जातकों के यह सप्ताह शानदार साबित होगा।  सप्ताह के प्रथम भाग से ही आजीविका के मामलों को विस्तारित करने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक साबित होगा।

कन्या राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही संबंधित शिक्षा के क्षेत्रों में शानदार सफलता प्राप्त होने के योग रहेगे। आप इस सप्ताह अपने लेखन को आगे बढ़ा सकते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी।

तुला राशिफल

इस सप्ताह तुला राशि के लिए कार्य व कारोबार में मनमाफिक सफलता प्राप्त होगी। पुराने अटके हुए कार्य पुर्ण होंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल होगा।

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह परिवार के साथ तालमेल बढ़ाने तथा रिश्तों को अधिक बेहतर रखने के अवसर रहेंगे। इस सप्ताह के घर में अच्छे मांगलिक कार्य हो सकते हैं। नए कार्ययोजना बना सकते हैं।

धनु राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह के प्रारम्भ से ही जमीन जायदाद के लिए में फायदा देने वाला होगा। सप्ताह के प्रथम भाग से ही आजीविका के मामलों को विस्तारित करने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक साबित होगा।

मकर राशिफल

इस सप्ताह़़ मकर राशि के लिए उन्नतिभरा अवसर देगा। सप्ताह के प्रांरभिक दौर से ही मकर राशि के जातक व जातिकाओं को अनेक मामलों में मनमाफिक तरक्की प्राप्त होने के आसार रहेंगे। सेहत बढ़िया खिला हुआ व ताजा

कुंभ राशिफल

इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक व जातिकाओं को धन निवेश में फायदा बढ़ाने तथा देशान्तर के संबंधों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। कानूनी अड़़चन दूर होगी।

webmorcha.com
मीन राशि (Pisces)

मीन राशिफल

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह कदम-कदम पर सफलता मिलने के योग हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। कोई यात्रा का प्लान बना सकते हैं। आर्थिक दूष्टि से यह सप्ताह बेहतर साबित होगा।

Odisha: खुला पुरी का रत्न खजाना? जानें भंडार में कितना क्या!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template