Weekly Love Horoscope: इस सप्ताह इन्हें प्यार के मामले में मिलेगी सफलता, पढ़ें मेष से मीन तक का साप्ताहिक लव राशिफल

webmorcha.com

Weekly Love Horoscope 19 to 25 February: वृश्चिक राशि वालों का व्यक्तित्व दूसरों को अपनी ओर खीचेगा. वहीं, मीन राशि के लोगों को एक दूसरे से बात कर समस्याओं का खुद ही निपटारा कर लें, नहीं तो कोई तीसरा व्यक्ति रिश्तों को बिगाड़ सकता है. आईए जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक Love Horoscope…

मेष राशि

इस Week मेष वालों के लिए बहुत अधिक ध्यान देने योग्य बातें नहीं है, लेकिन विवाह से संबंधित मामलों में योग प्रबल है. शुरुआती दो-चार दिन में विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.

वृष राशि

इस Week यदि आप किसी को पसंद करते हैं और मन की बात कहने में हिचकिचाहट हो रही है, तो बातें कहने में देर न करे.  हो सकता है आपकी मनमोहक बातें उनका दिल जीत ले.

मिथुन राशि

इस Week मिथुन राशि के कपल्स के बीच सबकुछ ठीक रहेगा और आप दोनों ही भावी भविष्य की प्लानिंग करते हुए नजर आएंगे. यदि आप विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं तो अपने अच्छे और बुरे गुणों को डिस्कस कर लें.

कर्क राशि

पिछले Week यदि घूमने फिरने की प्लानिंग बनाते ही रह गए और घूम नहीं पाए थे, तो इस बार बाहर जाने के प्रबल योग हैं. एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे. पार्टनर के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.

सिंह राशि

इस राशि वालों को इस Week प्रेम संबंधित मामलों में फूंक-फूंक कर कदम रखने की सलाह है. अहंकार का टकराव रिश्तों को खराब करने वाला चल रहा है, व्यस्तता भी इन मुद्दों का कारण हो सकती है.

कन्या राशि

इस Week प्रेम संबंधित मामलों को लेकर सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर कुछ समय से अनबन चल रही है, तो उसे सुलझा लेना चाहिए. आने वाले दिन और कठिन हो सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के पार्टनर यदि विवाह से संबंधित मामलों को लेकर परिवार की सहमति चाहते हैं, तो आपको भी अपनी बात समय और माहौल देखकर करनी है. स्थितियां आपके फेवर में है, अपनों की ओर से हां मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों की पार्टनर के साथ  ट्यूनिंग अच्छी होगी, सप्ताह को बहुत अच्छा एंजॉय करेंगे. सप्ताहांत और भी अच्छे होंगे. आपका अट्रैक्शन लोगों को आपकी ओर खींच सकता है.

धनु राशि

इस Week  पार्टनर के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा. आप हर समय सोचेंगे, कि उनके साथ किस तरह से अच्छा और ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें. लोग आपके रिश्तों की मिसाल देंगे.

मकर राशि

इस Week  क्रोध पर नियंत्रण करते हुए, प्रेमी युगल एक दूसरे को सिर्फ समझने का प्रयास करें. छोटी-छोटी बातों पर टकराव और एक दूसरे पर ब्लेम लगाना, रिश्तों को खराब करेगा. इस सप्ताह सावधान रहें.

कुंभ राशि

इस Week इस बार कोई भी बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य खराब होने के चलते पार्टनर को उन्हें कम समय दें पाएंगे. इस राशि की कन्याओं को पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करना है.

मीन राशि

इस राशि वाले इस Week  प्रेमी युगलों में यदि विवाद होता है, तो वह स्वयं ही बातचीत कर सुलह कर लें. किसी से अनावश्यक सलाह लेने पर तीसरे व्यक्ति की बातें आपके रिश्तों में दूरियां लाने का कार्य करेंगी.

Chanakya Niti: जीवन में तनाव से रहना है दूर तो इन लोगों से बना लें दूरी!

https://www.facebook.com/webmorcha/

ये भी पढ़ें...

Edit Template