What to give as a gift: गिफ्ट में ये चीजें देंगे तो मिलने लगेंगे अच्छे संदेश

What to give as a gift

What to give as a gift: वास्तु शास्त्र कहता है कि मानव से जुड़ी हर वस्तु का प्रभाव उसके लाइफ पर पड़ता है, फिर चाहे वह सकारात्मक प्रभाव हो या फिर नकारात्मक. इसलिए जब भी हम अपने पास कोई भी वस्तु रखें तो पहले ये जान लें कि इसका आपके पास होने से क्या प्रभाव पड़ने वाला है. इसके साथ आपको बता दें कि वास्तु ये भी बताता है कि अगर आपके पास कोई गिफ्ट देना है तो वह आपके लिए क्या संकेत दे रहा है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार गिफ्ट देना आपके लिए बढ़िया वक्त का संदेश देता है। .

गिफ्ट में ये चीजें देने से मिलती है प्रसन्नता…

What to give as a gift
What to give as a gift
  1. श्री यंत्र What to give as a gift

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपको बर्थडे, ऐनिवर्सरी या किसी भी अन्य आयोजन के दौरान श्रीयंत्र गिफ्ट में मिलता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. क्योंकि श्रीयंत्र माता लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है. ऐसे में अगर हमें यह गिफ्ट में मिलता है तो समझ लें हमारा अच्छा समय शुरु होने वाला है. यह सकारात्मकता व धन-धान्य का संकेत माना जाता है.

  1. मिट्टी से बनी मूर्ति What to give as a gift

वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर किसी को मिट्टी से बनी हुई कोई मूर्ति गिफ्ट में मिलती है तो यह भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का संकेत देता है कि आपका अटका हुआ धन धीरे-धीरे आपको वापस मिलने वाला है, साथ ही आपके आय में जल्द ही वृद्धि होने वाली है.

  1. 7 घोड़े की तस्वीर What to give as a gift

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को गिफ्ट में 7 घोड़ों की तस्‍वीर मिलती है तो यह शुभ संकेत होता है. यह आपको आने वाले समय में खूब तरक्की मिलने का संकेत देता है.

  1. चांदी से बनी वस्तु What to give as a gift

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको कोई गिफ्ट में चांदी या उससे बनी कोई चीज गिफ्ट में देता है तो यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. इससे माना जाता है कि आपके उपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है और आपके पास कभी आने वाले समय में धन की कमी नहीं होगी.

  1. हाथी का जोड़ा What to give as a gift

अगर आपको गिफ्ट में कभी हाथी का जोड़ा मिले तो यह शुभ माना जाता है. क्योंकि हाथी समृद्धि, साहस और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. यह परिवार में धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. वहीं अगर हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी का बना हो तो वह और भी ज्यादा अच्छा माना जाता है.

Weekly Rashi (10 to 16 Feb): इन राशियों के लिए शानदार होगा ये हफ्ता

ये भी पढ़ें...

Edit Template