गरियाबंद जब तहसीलदार ने चलाया हाईवा, जानें वजह

webmorcha

गरियाबंद देवभोग दौरे पर आए मंत्री से अवैध रेत परिवहन की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. एसडीएम हितेश पिस्दा के नेतृत्व में राजस्व अमला ने रेत से भरी हाईवा पकड़ी है. रात के अंधेरे में ओडिशा बार्डर से छत्तीसगढ़ की ओर हाईवा क्रमांक CG 23 एम 7913 आ रहा था.

इसे नायब तहसीलदार विजय सिंह ने रोका. वाहन के रोकते ही चालक फरार हो गया. थोड़ी देर में वाहन मालिक और पूर्व ठेकेदार मौके पर पहुंचा. प्रशासनिक अमला से बहस करने लगा. मौके पर तब तक SDM  पिस्दा और तहसीलदार सुनील भोई भी पहुंच गए.

ठेकेदार के बहस को देखते हुए गरियाबंद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. चालक फरार था इसलिए वाहन को नायब तहसीलदार विजय सिंह चलाते हुए थाने लेकर पहुंचे. SDM ने पिस्दा ने जब्त वाहन की पुष्टि करते हुए आगे उचित कार्यवाही करने की बात कही है.

कर्क Masik Rashifal July 2024  

मिथुन Masik Rashifal July 2024  

वृष जुलाई Masik Rashifal July 2024

मेष राशि Masik Rashifal July 2024

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template