Video: कौन है ये लेडी जिसे अमित शाह ने भरे मंच पर लगा दी फटकार, अन्नामलाई से है 36 का आंकड़ा!

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर ही BJP नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को कड़ी फटकार लगा दी.

Tamilisai Soundararajan Video: मौका था N चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के CM के रूप में शपथ लेने का. समारोह अब खत्म हो चुका है लेकिन उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस Video में कुल जमा तीन लोग हैं- पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना की पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन. Video में दिखता है कि तमिलिसाई दोनों सीनियर नेताओं को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए आगे बढ़ती हैं.

शाह पहले तो हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं. फिर तमिलिसाई वेंकैया नायडू से मुखातिब होती हैं, नायडू ‘हां, हां, ठीक है…’ वाली मुद्रा में हाथ हिलाते हैं. तमिलिसाई आगे बढ़ जाती हैं, पीछे से शाह आवाज देकर बुलाते हैं. अगले 14 सेकेंड में शाह की भाव-भंगिता एकदम बदल जाती है. वह कड़े शब्दों में तमिलिसाई को किसी बात के लिए मना करते हैं. शाह के चेहरे पर गुस्सा साफ झलकता है. वह तमिलिसाई की कोई बात नहीं सुनते. बगल में बैठे नायडू सारा घटनाक्रम देखते रहते हैं.

एक्टर से राजनेता अब आंध्र के बनेंगे डिप्टी CM, आज से चंद्रबाबू सरकार, PM मोदी की मौजूदगी में चौथी बार ली CM पद की शपथ

कहीं अन्नामलाई से तो नहीं इस डांट का कनेक्शन!

करीब 18 सेकेंड का यह Video अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को यह फटकार के. अन्नामलाई के साथ उनकी खटपट के चलते तो नहीं पड़ी. हालिया लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के भीतर BJP एक भी सीट जीत नहीं पाई. इसके बाद राज्य इकाई के प्रमुख अन्नामलाई पर ठीकरा फोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ.

यहां देखें वीडियो…

BJP तमिलनाडु सोशल मीडिया सेल के उपाध्यक्ष कार्तिक गोपीनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘यह अमित शाह जी की ओर से तमिलिसाई अक्का को कड़ी चेतावनी जैसा लगता है. लेकिन इस “सार्वजनिक” चेतावनी का कारण क्या हो सकता है? अनुचित सार्वजनिक टिप्पणियां?’ डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, ‘यह किस तरह की राजनीति है? क्या तमिलनाडु की एक प्रमुख महिला राजनेता को सार्वजनिक रूप से फटकारना शिष्टाचार है? अमित शाह को पता होना चाहिए कि हर कोई इसे देखेगा. एक बहुत ही गलत उदाहरण!’

तमिलिसाई vs अन्नामलाई का विवाद

तमिलनाडु में BJP की हार के बाद तमिलिसाई के बयानों से विवाद पैदा हुआ. तमिलिसाई का कहना था कि अगर BJP ने AIADMK से हाथ मिला लिया होता तो पार्टी कई सीटें जीत सकती थी. उन्होंने ‘आपराधिक इतिहास वाले लोगों’ को पद दिए जाने का सवाल भी उठाया था. अन्नामलाई चुप रहे लेकिन उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर तमिलिसाई के समर्थकों से झगड़ा शुरू कर दिया.हालिया चुनाव में तमिलिसाई और अन्नामलाई, दोनों ही हार गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जो तमिलनाडु के प्रभारी थे, ने राज्य में बीजेपी की कोर कमिटी से आंतरिक कलह पर रिपोर्ट तलब की है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template