विवाह के लिए करना पड़ेगा इंतजार, अब जुलाई में बजेंगी शहनाईयां, जानें तारीख

विवाह

इस समय मई का महीना चल रहा है. अक्षय तृतीया पर हुए विवाहों के बाद से अगला विवाह के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. आमतौर पर सनातन धर्म में मई जून के माह में जम कर शादियां होती हैं. लेकिन इस साल मई और जून के माह में शादी विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. वहीं जुलाई के माह में सिर्फ तीन दिन ही शादी विवाह किया जा सकेगा.

जुलाई 2024 के माह में शादी विवाह के लिए सिर्फ तीन दिन ही शुभ मुहूर्त है. पंचांग और ज्योतिषों के अनुसार मई और जून माह माह में शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है. फिर इसके बाद आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु शयन काल में चले जाएंगे और चार माह तक विश्राम करेंगे. इस दौरान विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. इस काल में केवल पूजा, सत्संग और भगवान की विभिन्न कथाओं का वचन और पाठन किया जाता है.

जुलाई माह में शादी के तीन शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बेहद आवश्यक माना गया है. सनातन धर्म में हर मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त देखी जाती है और उसी समय पर मांगलिक कार्य संपन्न की जाती है. विगत माह में भी पंचागकर्ताओं के अनुसार कई शुभ मुहूर्त बताया गया था. मई और जून माह में गुरु और शुक्र अस्त हो जाने के कारण विवाह का मुहूर्त नहीं है.

इसके बाद जुलाई माह में विवाह के लिए तीन शुभ मुहूर्त बताया गया है. 9, 11 और 12 जुलाई को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. इसके बाद चार महीने के लिए चौमासा लग जाएगा. इस चार महीने के दौरान विवाह कार्य बंद रहेंगे. फिर देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर माह में फिर से विवाह कार्य प्रारंभ होगा.

त्रिग्रही योग, वृष, कर्क, सिंह और तुला को19 मई से मिलेगी नईं दिशा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template