क्या Rahul Gandhi SC/ST एक्ट में फंसेंगे? BJP की महिला सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या हो सकती है कार्रवाई?

Rahul Gandhi

नई दिल्ली Rahul Gandhi ।  बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर संसद में छिड़ा संग्राम अब थाने तक पहुंच गया है. सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों ने एक-दूसरे के नेताओं पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत तक दी है. लेकिन, इस विवाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं.

BJP के कई सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच BJP की नागालैंड से सांसद ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने यह बोलकर तहलका मचा दिया है कि Rahul Gandhi ने उनके साथ बदतमीजी की है. कोन्याक एसटी समुदाय से आती हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या राहुल पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है?

BJP की महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने कहा, ‘जब मैं आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए. वह मुझपर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. मुझे यह पसंद नहीं आया.’ हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें संसद भवन के अंदर जाने से रोका गया. दूसरी तरफ BJP आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी ने कई सांसदों के साथ मारपीट की है. ऐसे में राहुल गांधी चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या राहुल गांधी पर एससी-एसटी के दर्ज होगा मुकदमा?

BJP सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी पहले ही राहुल गांधी का नाम लेकर उनपर मारपीट का आरोप लगा चुके हैं. इस बीच नागालैंड की महिला सांसद, जो एससी-एसटी वर्ग से आती हैं, उन्होंने भी राहुल गांधी पर बदसुलूकी का आरोप लगाकर तूफान मचा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी पर एसटी-एसटी के तहत मामला दर्ज होगा? क्या पुलिस राहुल गांधी को एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार भी कर सकती है?

क्या कहते हैं सुप्रीम कोर्ट के वकील

सुप्रीम कोर्ट के वकील रविशंकर कुमार कहते हैं, ‘देखिए, यह मामला अभी तक पूरी तरह साफ नहीं है. ये भी पता नहीं चल पाया है कि राहुल गांधी पर FIR दर्ज हुई है कि नहीं? क्योंकि मामला संसद परिसर के अंदर का है, इसलिए पुलिस पहले CCTV  फूटेज हासिल करेगी. CCTV फूटेज में अगर राहुल गांधी की एक्टिविटी नजर आती है तो लोकसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद राहुल गांधी पर दिल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती है. जहां तक ST महिला सांसद की बात है, वह अगर शिकायत करती हैं तो निश्चित रूप से बीएनएस के तहत पुलिस मामला दर्ज कर सकती है.’

राहुल गांधी के पास क्या हैं विकल्प?

गुरुवार को सुबह राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा तथा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर बीजेपी की महिला सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी थी.

कुलिमिलाकर BJP और कांग्रेस के बीच अब आंबेडकर पर संसद से शुरू हुई लड़ाई सड़क और अब थाने तक पहुंच गई है. बीजेपी के जवाब में कांग्रेसी सांसदों ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने धक्कामुक्की की है. BJP का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के के कारण कई सांसद घायल हो गए हैं तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसद उन्हें संसद में जाने से रोक रहे थे.

इस बीच एससी-एसटी वर्ग से आने वाली बीजेपी सांसद ने यह बोलकर तहलका मचा दिया है कि राहुल गांधी मेरे काफी करीब आ गए, जिससे में असहज हो गई… हालांकि, महिला सांसद ने राहुल गांधी की यह शिकायत राज्यसभा सभापति से की है. अभी तक दिल्ली पुलिस को महिला सांसद ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template