रायपुर। मौसम विभाग IMD ने पिछले दो दिनों से कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। जिसमें कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। वहीं कुछ जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होने के संकेत दिए थे। वहीं प्रदेश के बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।
गरियाबंद में जिले के कुछ हिस्सों में भी लगातार बारिश हो रही है। जिसके वजह से 30 गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। वहीं बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिले के सिकासार डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे पैरी नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।
मौसम विभाग IMD के अनुसार 10 जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट
सुकमा
दंतेवाड़ा
बस्तर
बीजापुर
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
गरियाबंद
कोरबा
धमतरी
कोंडागांव
महासमुंद
नारायणुपर
शुक्रवार जारी हुए अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में 31 अगस्त को अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 1 जून से 29 अगस्त तक प्रदेश में 947.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
Cyclone Asana अलर्ट! IMD का रेड अलर्ट, इंडिया के इस राज्य में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का डेंजर