India-Pakistan T20: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने की ललक तमाम क्रिकेट फैंस के अंदर होती है. दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती, आईसीसी और ACC इवेंट में ही टक्कर देखने को मिलती है. ICC T20 विश्व कप में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस टक्कर को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं लेकिन टिकट के दाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जितने में भारत और पाकिस्तान के टी20 विश्व कप की टिकट मिल रही है उसमें एक नई चमचमाती कार आ सकता है.
1 जून से 29 जून के बीच आईसीसी T20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया की टक्कर होगी. इस मुकाबले के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. टिकटों की कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है. सीटगीक की साइट पर भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट 175,000 डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये तक बिक रही है.
सबसे सस्ते टिकट की क्या प्राइस
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले T20 विश्व कप मुकाबले के टिकट की प्राइस अगर आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें इसकी शुरुआत 300 डॉलर से है. इसके मुताबिक जब सबसे सस्ता टिकट है भारतीय मुद्रा में तकरीबन 25 हजार रुपए पड़ेगा
कितने का है सबसे महंगा टिकट
T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के सबसे महंगे टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर बताया जा रहा है. यह डायमंड क्लब का टिकट है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक 8 लाख रुपए से ज्यादा का पड़ेगा. कमाल की बात यह है कि इतने में भारत में आप नई चमचमाती कार खरीद सकते हैं. भारतीय सड़क पर कई कार 8 लाख तक में उतारी जा सकती है.
जानें कब से होगा T20 मुकाबला
T20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 जून से होगी. हालांकि टाइमिंग में अंतर के चलते भारत में टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड भी शामिल है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के सभी मैच अमेरिका में ही खेलेगी.
टीम इंडिया T20 विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून, बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ 09 जून, रविवार को होगी. यह दोनों ही मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 अप्रैल को T20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया था. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान तो हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ियों का भी एलान किया गया था.
T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच 05 जून, बुधवार- भारत बनाम आयरलैंड- नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
दूसरा मैच 09 जून, रविवार- भारत बनाम पाकिस्तान- नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
तीसरा मैच 12 जून बुधवार- भारत बनाम अमेरिका, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
चौथा मैच 15 जून, शनिवार- भारत बनाम कनाडा, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा.
T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
https://www.facebook.com/webmorcha