नहीं देखा होगा ऐसा ट्रेन, 682 डिब्बों वाली विश्व की एकमात्र ट्रेन, लंबाई ऐसा कि दौड़ाने  में लगते हैं 8 इंजन,

World Longest Train विश्व : हमने बचपन में कभी न कभी सामने से गुजरती ट्रेनों के डिब्बें गिनने की कोशिश अवश्य की होगी. किसी ट्रेन में 15-16 तो किसी में 25 कोच तक होते हैं, लेकिन जिस ट्रेन की बात आज हम करने जा रहे हैं, यकीन मानिए उसके डिब्बे गिन पाना सरल नहीं है. 7 किलोमीटर लंबे इस ट्रेन में 25-50 भी नहीं, 100-200 भी नहीं बल्कि 682 डिब्बे लगे हैं.  सामने से गुजरती ट्रेन के इतने डिब्बे गिन पाना आसान तो नहीं है.

विश्व की सबसे लंबी ट्रेन

682 कोच वाली ये विश्व की सबसे लंबी ट्रेन हैं. इस ट्रेन की लंबाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें 24 एफिल टावर समा सकती है. जब ट्रेन इतनी लंबी है तो उसे खींचने के लिए भी एक-दो इंजन से काम नहीं होगा. इस ट्रेन को चलाने के लिए 8 इंजन की जरूरत होती है. इस ट्रेन का वजन करीब एक लाख टन है.

Web Morcha 02 1

 जानें सबसे लंबी ट्रेन का नाम

विश्व की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब ‘द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’ है. बता दें कि ये एक पैसेंजर नहीं बल्कि मालगाड़ी है. 21 जून 2001 में सबसे पहली बार इस ट्रेन को पटरी पर चलाया गया था. इस ट्रेन के इंजन के लेकर आखिरी डिब्बे के लंबाई 7.3 किमी की है. 8  लोकोमोटिव इंजन  और 682 डिब्बे वाली यह ट्रेन कोयला ढोने के काम आती है.

Web Morcha 03

सबसे भारी ट्रेन का खिताब भी

लंबे होने के साथ-साथ द ऑस्ट्रेलियन BHP आयरन ओर के नाम पर सबसे भारी ट्रेन होने का भी खिताब है. ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच चलने वाली यह ट्रेन 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें उसे 10 घंटे का वक्त लगता है. ट्रेन की क्षमता 82,000 टन आयरन ओर की है.

Web Morcha 01 2

सरकारी नहीं प्राइवेट रेलवे

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट ट्रेन है, जो बीएचपी की प्राइवेट रेल लाइन पर ही दौड़ती है. कंपनी ने इस रेल लाइन और ट्रेन को आयरन ओर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है. डिमांड की कमी को देखते हुए अब इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या घटाकर 270 कर दिया गया है. वहीं इंजन 8 के बजाए 4 कर दिए गए हैं.

Web Morcha 04 2

ट्रेन ने तोड़े कई रिकॉर्ड

इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी रेल को पछाड़ते हुए सबसे लंबी ट्रेन का खिताब हासिल किया था. उस ट्रेन में 660 डिब्बे थे. ‘माउंट न्यूमैन रेलवे’ के नाम से मशहूर इस ट्रेन को एक ही ड्राइवर चलाता है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template