हथियार लेकर थाना बागबाहरा पहुंचा युवक, जमकर मचाया हंगामा

webmorcha.com

महासमुंद. बागबाहरा। नशेबाज युवक ने बागबाहरा थाना परिसर में जमकर हंगामा मचाया। यहां तक युवक ने थाना प्रभारी के वाहन को भी तोड़फोड़ किया। जैसे-तैसे युवक को पुलिस ने पकड़कर लॉकप में बंद किया इसके बाद लॉकप में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ा, साथ ही युवक ने अपने सिर को दीवाल से पटक-पटक कर पुलिस से गाली-गलौच किया।

FIR के अनुसार, बागबाहरा निवासी श्रीकांत हरपाल पिता हीरालाल हरपाल उम्र 25 साल धारदार हथियार लेकर थाना पहुंचा, और थाना प्रभारी के निजी वाहन के शीशे को तोड दिया, थाने का मेन गेट बंद होने से मेन गेट को लात मारकर गाली गलौच किया। धारदार हथियार को लहरा रहा था। आने जाने वाले वाहनो को ईंट पत्थर फेककर मार रहा था।

उक्त युवक को पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा। नशा सेवन किया हुआ था। पुलिस ने हिरासत मे लेकर थाना लाया और लॉकप मे बंद किया, इसके यहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को गाली-गलौच करने लगा और दरवाजा को लात घुसा से मारने लगा। अपने आपको दीवाल मे सिर को ठोकर मारकर नुकसान पंहुचाने का प्रयास करने लगा और लाकअप मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं नल को तोड़ फोड़ कर दिया है। तब उक्त व्यक्ति की डाक्टरी मुलाहिजा हेतु मुलाहिजा फार्म भरकर सीएचसी बागबाहरा से मुलाहिजा कराया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 221,296,324(2),324(3) बीएनएस,25,27 आर्म्स एक्ट का घटित होना पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़ें...

Edit Template