आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

आरक्षक

राजनांदगांव। Chhattisgarh के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आज एक पुलिस आरक्षक ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली का खुलासा करते हुए आत्महत्या कर ली. Police आरक्षक की लाश रामपुर घोरदा इलाके में एक पेड़ पर लटकी मिली थी. सूचना पर पहुंची Police ने मौके पर पहुंचकर जब आरक्षक के शव को फंदे से उतारा तो उसके हथेली पर पेन लिखा सुसाईड नोट मिला, जिसने खैरागढ़ में Police भर्ती प्रक्रिया घोटाला मामले में का बड़ा खुलासा किया है.

आरक्षक के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था कि ‘भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों का फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है.’

आरक्षक
आरक्षक

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में हुई है, जो खैरागढ़ जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. जिले में आरक्षक भर्ती मामले में 14 संदेही की जांच हो रही थी. जिसमें आरक्षक भी शामिल था. इस मामले की जांच के बीच आरक्षक के सुसाइड नोट के साथ आत्महत्या से Police विभाग में हड़कंप मच गया है.

बहरहाल, Police ने आरक्षक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच में अब बड़े खुलासे हो सकते हैं और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template