महासमुंद। जिले में अब तक हजारों की संख्या में मजदूर पलायन कर चुके हैं। जो नहीं जा पाए किसी कारण वश से उन्हें भट्ठा दलालों द्वारा धमकाया और मारा-पीटा जा रहा है। कुछ ऐसा ही वाक्या तुमगांव क्षेत्र में देखने को आया है।
यहां कौंवाझर उषा साहनी ने तुमगांव पुलिस को बताया कि मै रोजी मजदूरी का काम करती हूं। बीते रविवार को मैं अपने घर पर थी तभी गांव के रूपेश पारधी आया और भट्ठा सरदार से तुम लोग ज्यादा पैसा लिये हो और मुझे कम पैसा दिलवाये हो तथा काम में भी नहीं जा रहे हो कहकर अश्लील गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की नियत से हाथ में रखे कैंची से मेरे सिर में मार दिया, जिससे लहूलुहान हो गया। महिला श्रमिक ने पुलिस को अपने बयान देते हुए बाताया उक्त घटना को मेरे पति खेलु साहनी, धनीराम पारधी देखे सुने व बीच बचाव किए हैं।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/