महासमुंद सिटी में पिस्टल और चाकू दिखा लूट, फोटोग्राफर से चैन पर्स छीन लिए लूटेरे, युवती भी शामिल

webmorcha.com

महासमुंद। सुभाष नगर दूध डेयरी के पास तीन पुरूष और एक महिला ने लूट को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक सराईपाली क्षेत्र का है। जो फोटोग्राफर का काम करता है। प्रार्थी किरण पटेल ने पुलिस को बताया कि चारो लोग रास्ता रोक मुझे बोले कहा से आ रहे हो, बैग में क्या रखे हो कहकर बैग को लुटने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देकर जो  एक लडका अपने कमर में रखे पिस्टल को निकाल कर मेरे उपर तान दिया।

दूसरा लडका जो बडा था वह बडा वाला चाकू दिखाते हुये डराने लगे और एक लडका मेरे गले में पहने चांदी के चैन को खिंच कर छिन लिया और लडकी मेरे पाकेट को चेक कर मेरा पर्स जिसमें मेरा आधार कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड, और पर्स में रखा 1000 रुपए लिये मैं चिल्लाया तो पास में ही मुर्गा दुकान एवं पान दुकान वाला बचाने के लिये आगे आये तो उनको उंचे लडके ने जो काई कलर की आधी बांह की टी शर्ट पहना था।

यहां पढ़ें: रायगढ़ 10 लाख की डकैती, लूट में महिलाएं भी शामिल

बचाने पहुंचे लेकिन लूटेरे ने उसे भी डरा दिया

उसने बडा वाला चाकू दिखाया और एक लडका जो नीला जेकेट पहना था उसने पिस्टल दिखाया तो मुर्गा दुकान एवं पान दुकान वाला डर के कारण पिछे हट गये और उसी समय विजय लक्ष्मी बस जो बागबाहरा तरफ जा रही थी वह चारों लोग उस बस में बैठ कर भाग गये। उनमें से एक लडका जिसका बाल लम्बा , रंग सांवला पतला दुबला, एक लडका जो पिस्टल पकडा था नीला रंग का जेकेट पहना था रंग सांवला पतला दुबला है, एक लडका जो काई कलर का हफ टी शर्ट पहना था।

जिसका मोटा मूंछ है गठिला बदन यह चाकू पकडा था और एक लडकी जो सफेद कुर्ती और काला शाल रखी थी रंग गोरा , पतली दुबली है जिनको देख कर मैं पहचान लूंगा । मेरा चांदी का चैन वजन करीब 250 ग्राम किमती करीब 4000 रुपए एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड , एटीएम एवं नगद 1000 रूपये को लुट के ले गये है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template