User Warnings: पहचानों आप मोबाइल के जाल में कैसे फंसे हैं!

User Warnings

User Warnings: smart fone ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, लेकिन बड़ी तादाद में लोग इसके एडिक्ट बन रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि तमाम लोग टॉयलेट में भी फोन लेकर जाते हैं और इस्तेमाल करते हैं. किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक होता है और यह बात स्मार्टफोन पर भी लागू होती है.

यदि आप एक मिनट भी smart fone के बिना नहीं रह सकते हैं, तो यकीन मानिए आप स्मार्टफोन के मरीज बन चुके हैं. आपको smart fone की लत लग चुकी है और इससे आपकी मेंटल हेल्थ बर्बाद हो रही है. चिंता की बात तो यह है कि अधिकतर लोग स्मार्टफोन एडिक्शन का शिकार हो चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है. चलिए यह जान लेते हैं कि स्मार्टफोन की लत का पता कैसे लगाया जा सकता है.

ऐसे तो नहीं आपमें आदत

यदि आप बिना काम के दिन-रात स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं, तो समझिए आप स्मार्टफोन एडिक्ट हो चुके हैं.

बिना सोचे-समझे अपने फोन चेक करना

इंटरनेट ब्राउजिंग करना

फोन से दूर होने पर बेचैन हो जाना

स्मार्टफोन न मिलने पर तनाव महसूस करना

फोन चलाने की वजह से जरूरी काम अधूरे रह जाना

ड्राइविंग या रोड क्रॉस करते वक्त फोन यूज करना

फोन पर नोटिफिकेशन या मैसेज आने पर तुरंत चेक करना और काम में व्यस्त होने के बावजूद बार-बार अपना फोन चेक करना स्मार्टफोन एडिक्शन के संकेत हैं.

अगर आप फोन के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं, तो आपके लिए यह अलार्मिंग साइन हो सकता है और आपको तुरंत इस एडिक्शन को कम करने की जरूरत है.

User Warnings: smart fone
User Warnings: smart fone

जानें और भी

यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर (USA) की रिपोर्ट के मुताबिक smart fone की लत हमारी मेंटल हेल्थ को बर्बाद कर सकती है. स्मार्टफोन का अत्यधिक इस्तेमाल स्ट्रेस लेवल बढ़ा सकता है और धीरे-धीरे आप एंजाइटी व डिप्रेशन के मरीज बन सकते हैं.

smart fone एडिक्शन आपकी लाइफस्टाइल बिगाड़ सकता है और इससे आपकी आंखें कमजोर हो सकती हैं. स्मार्टफोन हादसों की वजह बन सकता है और खतरनाक परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है.

अगर आप फोन के बिना कुछ मिनट भी नहीं रह पाते, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. ऐसी कंडीशन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है और आपकी मेंटल हेल्थ बर्बाद कर सकती है. फोन का ज्यादा इस्तेमाल रिश्ते भी बर्बाद कर सकता है.

ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Ayodhya: देखें श्रीराम की अलौकिक और अद्भूत तस्वीर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template