महासमुंद। पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08/03/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) बताया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
यहां देखें वीडियो
नाम आरोपी – शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा)
जप्त संपत्ति
01- 150 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7500000 रूपये
02- घटना मे प्रयुक्त एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD 15 W 7771 कीमती 2000000 रूपये
03- एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 2500 रूपये कुल जूमला कीमती 9512500 रूपये।
Mahashivratri में जप लिए ये मंत्र तो पूरे साल मनोकामना से भर जाएगा
https://www.facebook.com/webmorcha
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय ने किया बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने सम्पूर्ण विधि-विधान से बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर विधायक श्री चैतराम अटामी, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., आयुक्त जनसम्पर्क श्री मयंक श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।