Holi Colours rashi: होली पर राशि के मुताबिक करें रंगों का उपयोग, चमकेगी भाग्य

Holi Colours rashi

Holi Colours rashi: फाल्गुन का महीना अर्थात उल्लास, उमंग, उत्साह और हंसी खुशी का महीना होता है. उस पर होली का पवित्र त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने, खुशी मनाने का खास मौका होता है. होली के पर्व पर जो लोग रंग नहीं खेलते हैं वह भी एक दूसरे से गले मिल कर माथे पर गुलाल का टीका तो लगाते हैं. Holi Colours rashi  इस बार आप अपनी राशि के अनुसार रंगों का चयन कर त्यौहार मनाएंगे तो पूरे साल आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा. आइए जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन और सिंह समेत सभी राशि के लोगों को किस तरह मनाना है होली का त्योहार.

Holi Colours rashi

मेष – राशि चक्र की पहली राशि है मेष, इस राशि के लोग लाल रंग, लाल फूल और लाल रंग का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दे सकते हैं. ऐसा करने से आपके जिन लोगों के साथ रक्त संबंध तो हैं लेकिन उनके साथ बातचीत बंद  है, वह समाप्त होगी और  प्रेम बढ़ेगा.

वृष – Holi Colours rashi  इस राशि के लोगों को हल्के रंग के फूलों की होली खेलनी चाहिए. साथ ही चमकीले व बिना केमिकल वाले रंगों का प्रयोग करना है. बाजार में हर्बल कलर मिलते हैं, जिनका उपयोग करें. इस बार रंगों की बजाय वाणी से आपको प्रेम के रंग घोलने हैं. सबके साथ होली खेलें लेकिन परिवार के साथ अवश्य ही खेलें.

मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को इस साल हरे रंग से होली खेलनी चाहिए, लेकिन रंग खेलने में हर्बल रंगों का प्रयोग करें. होली में खेल का भाव बनाए रखें. फुहार वाले जल का छिड़काव करें और छोटे भाई बहनों को प्रेम के रंग लगाएं. अपने बॉस या बेस्ट फ्रेंड को रबड़ी खिलाएं तो और भी अच्छा रहेगा.

कर्क – Holi Colours rashi  इस राशि वालों को एक दूसरे के साथ अधिक प्रेम रखना है. बहुत हल्के रंग का प्रयोग करना है. जिस जल का इस्तेमाल करें वह सुगंधित हो तो और भी अच्छा रहेगा. इस अवसर पर खुद भी ठंडाई पिएं और आने जाने वालों को भी पिला सकते हैं.

सिंह – सिंह राशि के लोग बड़ों का सम्मान करें और शराब को छुएं भी नहीं, अपने बॉस को होली विश करना कतई न भूलें. पीला, लाल गुलाबी गुलाल से होली खेलें लेकिन वह सूखी ही रहे.

कन्या – इस राशि के लोगों को होली में हर तरह की कटुता भुला कर शत्रुओं को होली की शुभकामना  देनी है. गिले शिकवे भूले और दुश्मनों को भी गले लगाएं. होली मनाने के लिए आपके हल्के हरे रंग का प्रयोग करना है. जिन रंगों से कोई रोग या एलर्जी होती है, ऐसी होली न खेलें.

तुला – Holi Colours rashi  तुला राशि वाले एक दूसरे पर इत्र, परफ्यूम और गुलाब जल डालें. होली के रंग खेलते समय शालीनता बनाकर रखनी होगी. रंग खेलने के बाद रसीली मिठाई, रसमलाई आदि खिलाएं.

वृश्चिक –  इस राशि के लोग होली खेलने में गंदा पानी एक दूसरे पर कतई न डालें. ऐसा मजाक न करें जिससे किसी को हानि हो. त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और खुशियों को दोगुना करने के लिए हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहने और लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करें.

धनु – Holi Colours rashi  धनु राशि वाले पीले रंग का प्रयोग करने के साथ ही अपने गुरुओं का सम्मान करें. दादा-दादी और नाना-नानी तथा उनके जैसे वृद्धों के साथ भी होली खेलें. भगवान से भी गुलाल लगाकर आशीर्वाद लें.

Holi Colours rashi

मकर –  इस राशि वाले बैगनी, पीले रंग के फूल या गुलाल से ऊंचे स्थान से लोगों पर पुष्प वर्षा कर होली खेलें. अपने से बड़े लोगों के चरण स्पर्श करके बताए गए  गुलाल से टीका लगाकर उनसे आशीर्वाद लें.

कुंभ – कुंभ राशि के लोग अपने से छोटों को तिलक लगाकर होली मनाकर शुभकामना के साथ गिफ्ट भी दें. पार्टनर को होली विश करना कतई न भूलें.

मीन – Holi Colours rashi  इस राशि वाले जल से होली खेलें और इसके साथ ही अपनों के साथ पुराने गिले-शिकवे त्याग दें. बड़ों को चंदन का तिलक लगा सकते हैं और अन्य लोगों को पीले रंग से टीका करके गले मिले.

https://www.facebook.com/webmorcha

छत्तीसगढ़ रिश्वतखोर ASI पुलिस निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

ये भी पढ़ें...

Edit Template