CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पढ़ा जेल से भेजे गए संदेश, जानें क्या कहा…

CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता

नई दिल्ली। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता ने CM  केजरीवाल का संदेश पढ़ा. संदेश पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है. मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया है. मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा.’

सुनीता ने CM  अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि ‘मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश को समर्पित है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए ही हुआ है. आज तक बहुत संघर्ष किया, आगे भी करेंगे. मेरी जिंदगी में बहुत संघर्ष लिखा है. इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती. भारत को हमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कंमज़ोर कर रही हैं. हमें इन शक्तियों को हराना है. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.’

Holi Colours rashi: अपने नाम के मुताबिक होली पर रंगों का करें उपयोग, चमकेगी किस्मत

सुनीता ने CM  अरविंद का संदेश पढ़ते हुए कहा ‘आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है, पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किए होंगे, जो इस भारत में जन्म हुआ. हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है. दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी केजरीवाल तो अंदर चला गया. पता नहीं अब हजार रुपये मिलेगा या नहीं. मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो.’

मंदिर जाना…

सुनीता ने CM  केजरीवाल के हवाले से कहा ‘मैं जल्द बाहर आउंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.’ केजरीवाल ने अपने संदेश में दिल्ली की माता बहनों से अपील की है कि वो मंदिर जाएं और उनके लिए प्रार्थना करें. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाज सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करनी. वह सभी हमारे भाई बहन हैं.

Moscow Concert Hall Attack: आतंकवादी हमला में 70 लोगों की मौत, 115 लोग अस्पताल में एडमिट, 60 की हालत गंभीर

https://www.facebook.com/webmorcha/

ये भी पढ़ें...

Edit Template