रायपुर पैसे से भरा बैग रिक्शा में छूटा, CCTV ने दिलाया वापस

रायपुर पैसे से भरा बैग रिक्शा में छूटा, CCTV ने दिलाया वापस

रायपुर। CCTV बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। CCTV जहां अपराध, चोरी जैसे घटित घटनाओं को रोकने में सफलता हासिल की है। ऐसे ही एक नायाब कार्य सीसीटीवी  ने कर दिखाया है। दरअसल, ई रिक्शा में छूटा हुआ पैसे से भरे बैग मिल गया है।

ओड़िशा बलांगीर निवासी पवित्र मेंहर पिता कार्तिक ने थाना गोल बाजार आकर पुलिस को बताया कि वह ई रिक्शा मे पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक आया। ई रिक्शा से उतरने के बाद देखा कि उसका बैग जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज व नगदी रकम थे ई रिक्शा में ही छूट गया, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर गोल बाज़ार थाने का स्टाफ आईटीएमएस जाकर प्रार्थी के बताए अनुसार कैमरा फुटेज देखा गया।

CCTV
CCTV

यहां पढ़ें: अंबानी का ये 10 करोंड की कार, भारत में सिर्फ 3 लोगों के पास

CCTV फुटेज में ई रिक्शा का पहचान होने पर ई रिक्शा क्रमांक CG04 PJ 7556 में आवेदक द्वारा सफर करना पाया गया। गाड़ी नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता साजी किया गया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक सनत कुमार साहू को बुलाकर पूछताछ व तस्दीक कर प्रार्थी पवित्र मैहर के छूटे हुए बैग को जिसमें 1,33,500 रू एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज थे जिसे प्रार्थी को सही सलामत सुपूर्द किया गया।

प्रार्थी की शिकायत पर उक्त गुमे हुए बैग को CCTV के माध्यम से तत्काल तलाश करने में सउनि तेजेस्वर शुक्ला व आरक्षक अजीत गुप्ता थाना गोल बाज़ार एवम् ITMS मे पदस्थ महिला आरक्षक मनीषा पाल, सारिका देवांगन एवम् ज्योति यादव की भूमिका सराहनीय रही।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template