महासमुंद। महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू और उनके बेटे ने रेत कारोबारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इधर, अब दूसरे पक्ष का भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वैभव पिता झाला राम चंद्राकर ने पुलिस FIR में बताया है कि मै ग्राम बरबसपुर का रहने वाला हूं, ट्रांसपोटिंग का कार्य करता हूं कि 01 मई 2024 को शाम को मेरे पिताजी झालाराम चंद्राकर जो रेतघाट का देखरेख करते हैं जो कि सरकार के द्वारा लीज में लिया गया है।
रात्रि 09.30 बजे यतेंद्र ऊर्फ यशवंत साहू जो जनपद अध्यक्ष महासमुंद है, जिसने अपने कार से बरबसपुर चौंक बिरकोनी रोड पर आया था और अवैध वसूली का पैसा की मांग कर रहा था मेरे पिताजी द्वारा फोन पर बात करने पर यतेंद्र ऊर्फ यशवंत साहू द्वारा गाली गलौज किया गया।
कई दिनों से कर रहे थे परेशान
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि यशवंत(यतेंद्र) साहू जनपद अध्यक्ष महासमुंद द्वारा अवैध वसूली की मांग प्रतिदिन 5 (पांच) हाइवा रेत अपने पद गरिमामयी पद का गलत उपयोग करते हुये कई दिनो पहले से बहुत परेशान करते थे, आज उसने गाडी रोक कर हाइवा के ड्रायवर को गाली गलौज करके प्रताडित कर रहे थे मेरे पिताजी को पता चला तो उन्होंने यशवंत साहू को फोन लगाया उनसे बातचीत हुआ और यशवंत साहू ने गाली गलौज किया मेरे पिता को धमकी दिया मेरे पिता को बुलाकर बरबसपुर मोड मिलो नहीं तो नहीं चलने दूंगा।
आरोप रिवर्स गियर लगाकर जान से मारने की कोशिश
मेरे पिता वहां जाने के बाद बात किये कि तूने मुझे क्यों गाली गलौज किया फोन में मेरे पिता वहां जाने के बाद बात किये कि तूने मुझे वहां गाली फोन में कैसे किया उनसे मेरा और मेरे पिता का बहस हुआ तब मैंने यशवंत को बोला क्यों मेरे पिता को गाली गलौज किये और वहां से धमकी देके यशवंत साहू निकल रहे थे फिर उनका मन क्या हुआ मेरे पिता मैं और मेरा भाई तरूण चंद्राकर वहां खडे थे तभी यशवंत ऊर्फ यतेंद्र साहू द्वारा अपने कार को रिवर्स गियर लगाकर जान से मारने की कोशिश की उनके इस कृत्य का विरोध करते हुये ग्रामीण के कुछ लोगों के द्वारा उनके कार पर पत्थर फेंका वहां से वह धमकी देते हुये चला गया।
इधर अध्यक्ष ने लिखाई FIR
इधर महासमुंद जनपद अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि ग्राम बिरकोनी का रहने वाला हूं, महासमुंद जनपद अध्यक्ष हूं, कि आज दिनांक 01.05.24 को रात्रि करीबन 08.30 बजे जनप्रतिनिधी होने के नाते नियम विरूद्ध बरबसपुर रोड के पास बिना पिट पास के हाईवा जो रात्रि में चोरी छिपे रेत निकालने के संबंध में पुछताछ करने पर झाला चंद्राकर द्वारा गाली गलौज व मारपीट करते हुये मेरे पुत्र विवेक ऊर्फ राजा साहू को हाथ मुक्का से मारपीट किया मारपीट करने से बांया गाल एवं चेहरा में चोंट आया है व मेरे कार के शीशा को पीछे से पत्थर से मारकर नुकसान पहूंचाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED ने जब्त की 205.49 करोड़ की संपत्ति
https://www.facebook.com/webmorcha