Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024: साप्ताहिक राशिफल 20 मई से 26 मई 2024: ज्योतिष गणना के अनुसार 20 मई से नइए सप्ताह प्रारंभ हो रहा है। इस सप्ताह ग्रह की बात करें तो शुक्र वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। जो 12 जून तक शुक्र इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं इस सप्ताह आपके लिए कैसा साबित होने वाला है…
मेष राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में आप अपने बाहर के कामों को पहले करने का मन बना के चलना चाहेंगे। जिससे आपको समय व धन दोनों ही लगाना पड़ेगा। हालांकि आपकी सावधानी आपके लिए हितकर रहेगा।
वृषभ (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में आपको जहां धन का लाभ रहेगा। वही आप अपने बौद्धिक स्तर को अच्छा बनाने मे लगे हुए होंगे। आप देखेंगे कि इस सप्ताह लाभ की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, कोई डील फाइनल हो सकती है जिसमें मोटा मुनाफा होगा. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है और सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है.
मिथुन राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह आप अपने आजीविका के मामलों में जहाँ बढ़त अर्जित करने में कामयाब रहेंगे। वहीं अपने साथ काम करने वालों के साथ भी तालमेल को बनाएं रखने में सक्षम रहेगे।
कर्क राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में आप जहां किसी निकट बुजुर्ग के धर्म काम को साधने के लिए तत्पर रहेगे। वहीं अपने कामों को साधने में लगे रहेंगे। आप देखेंगे कि आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।
सिंह राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह आप कुछ परम्परागत कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके प्रयासों में धन व समय दोनो ही लगेंगे। जिसका आपको आने वाले समय मे लाभ रहेगा।
कन्या राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में आप अपने शादी-सुदा जीवन में सकारात्मक स्थितियों को देखकर प्रसन्न रहेंगे। जिससे घर में आपको एक सुखद वातावरण प्राप्त होगा।
तुला राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में जहाँ आप कुछ अन्तराल के बाद अपने सगे नाते रिश्तेदारी में मिलने के लिए जाना चाहेंगे। वहीं धन निवेश के लिए भी तैयार रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग में आप अपने धन लाभ को और बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त व नई वस्तुओं को अपने व्यवसाय में लाना चाहेंगे। यदि आप व्यापारी वर्ग से हैं तो भी इस हथकंडे को अपना सकते हैं।
धनु राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप अपने घर के माहौल को और शुभ तथा सकारात्मक बनाने मे तत्पर रहेंगे। आप देखेंगे कि जहाँ घर में सुख-शांति की स्थिति बनी हुई है। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. खर्चों में कमी आएगी. इसके अलावा अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं तो उससे छुटकारा मिल सकता है.
मकर राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप अपने कामों को तेज करने के लिए सक्रिय रहेंगे। हालांकि इन प्रयासों का लाभ आने वाले समय में रहेगा। आप अपने परिवार के प्रति समय दें।
कुम्भ राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
इस सप्ताह आप कुछ कीमती वस्तुओं जैसे वस्त्राभूषण की खरीद को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रहेंगे। हालांकि धन अधिक व्यय होने से आप चिंति रहेंगे।
मीन राशि (Weekly Horoscope 20th May to 26th May 2024)
यह सप्ताह जहाँ आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त को देने वाला रहेगा। हालांकि आपको इसके लिए पूरे मन से कामों में लगना पड़ेगा। आप अपने परिवार के कुछ अच्छा कर पाएंगे।
अंक शास्त्र 20 मई: जानें आज सोमवार को आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा
विवाह के लिए करना पड़ेगा इंतजार, अब जुलाई में बजेंगी शहनाईयां, जानें तारीख
https://www.facebook.com/webmorcha