छत्तीसगढ़ के इस शहर में युवती की हुई सरेराह हत्या, नकाबपोश बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम

webmorcha मर्डर

छत्तीसगढ गौरेला यहां शहर में एक सरेराह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। नकाबपोश एक बाइक सवार युवक ने यहां सड़क पर ही युवती की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है, युवक ने युवती को सात से आठ बार हथियार चाकू से वार किया इससे युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है मामला प्रेम प्रसंग का होना बताया जा रहा हैं।

CG घर में घुसा चोर और बेड में सो रहे दंपत्ति का बनाया अश्‍लील वीडियो, बोला 10 लाख रुपए दो नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल

हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक CCTV में कैद हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या से पहले युवक ने युवती से उसका मोबाइल मांगा और फिर उस पर वार कर घटना स्थल से भाग निकला। आश्चर्य तो इस बात की रही कि इस दौरान किसी ने भी युवक को रोकने का प्रयास नहिीं किया। पुलिस ने नाकेबंदी प्रारंभ कर दी हैं और युवक को पकड़ने की प्रयास में जुट गई हैं।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template