महासमुंद। कोमाखान तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम टेमरी में विगत दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूल में रखा पुराना टीवी, कंप्यूटर मोनिटर, डीवीआर आदि चुरा कर ले गया था। प्रधान पाठक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति की घटनास्थल आसपास घूमने की सूचना प्राप्त होने पर उसका पता तला श कर उससे पूछताछ किया गया,जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश टंडन पिता दुलार टंडन उम्र 24 वर्ष वार्ड नंबर 14 खोपेतरा थाना खरियार रोड जिला नुआपाड़ा उड़ीसा का होना बताया।
टीम के द्वारा चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ एक मॉनिटर डेल कंपनी का, केबल वायर आदि बरामद कर थाना कोमाखान में अपराध धारा 305 BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।