दिवाली पर जिमीकंद की सब्जी आपकों बना देगा ताकतवर!

jimikand

Diwali Par Jimikand kee sabjee: दिवाली पर जिमीकंद खाना शुभ माना गया है. लेकिन इसके स्वास्थ्य से जुड़े भी कई लाभ हैं. ऐसे में इसे आप ठंड के दिनों में सब्जी, चटनी या सूप के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं.

31 अक्टूबर को विश्वभर में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. इसके साथ ही जो सबसे अहम सब्जी सूरन या जिमीकंद का सब्जी. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली की रात इस सब्जी को खाने से घर में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है.

वहीं, मेडिकल साइंस की मानें तो ठंड के दौरान जिमीकंद का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, सर्दियों का मौसम में शरीर को खास देखभाल की जरूरत होती है.

दिवाली पर जिमीकंद खाना
eating jimikand on diwali

डायबिटीज कंट्रोल फूड

जिमीकंद में मौजूद कार्बोहाइड्रेट का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका मतलब है कि वे धीरे-धीरे ऊर्जा छोड़ते हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. ऐसे में डायबिटीज मरीजों को यह सब्जी जरूर खानी चाहिए.

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

जिमीकंद में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. इससे खून में न सिर्फ अच्छे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, बल्कि गंदा एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम भी होता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे यह हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

jimikand
jimikand

इम्यूनिटी बूस्टर

जिमीकंद में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. ऐसे में इसके सेवन से सर्दियों में होने वाले इन्फ्लूएंजा और अन्य वायरल संक्रमणों का खतरा कम होता है.

वेट लॉस

जिमीकंद का सेवन न केवल पौष्टिक होता है, बल्कि यह ओवरईटिंग से होने वाले मोटापे को कंट्रोल करने में भी मददगार होता है. फाइबर से भरपूर होने के कारण इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगता है, साथ ही एनर्जी बनी रहती है.

बवासीर में फायदेमंद

बवासीर में जिमीकंद खाना बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, इसमें फाइबर के साथ एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो बवासीर के लक्षणों को कम करने का काम करता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हैप्पी दिवाली के साथ हमारी यह खबर सूचना  पढ़ने के लिए धन्यवाद. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें...

Edit Template