विशाल भटनागर-मेरठ। शादी के पल को हर लोग यादगार बनाना चाहते हैं, और कैमरा में कैद करने के लिए Video बनाते हैं. जिसे वह सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. कई बार यही Video वायरल हो जाती हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. कुछ इसी तरह की एक Video सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड हो रही है. जो मेरठ-दिल्ली-देहरादून हाईवे के एक रिसोर्ट की बताई जा रही है. जिसमें दहेज के नाम पर ढाई करोड़ रुपए नगद दिए जा रहे हैं. जो भी इस Video को सोशल मीडिया पर देख रहा है. वह तरह-तरह के कमेंट करते हुए ही नजर आ रहा है. दरअसल वायरल Video के अनुसार एक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक सूटकेस में दो करोड़ 56 लाख रुपए नगद दहेज में दिए गए.
रस्म जूते चुराई की देख उड़े होश
शादी में जूते चुराई की रस्म चर्चा का विषय हमेशा से ही रहती है. क्योंकि इसके शगुन को लेकर कई बार बार वर वधु दोनों पक्ष के लोग स्नेह पूर्वक बहस करते हुए भी दिखाई देते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में जिस प्रकार जूते चुराई की रस्म के तौर पर 11 लाख रुपए दिए गए. उसे देखकर जूते चुराने वाले लोगों के भी होश उड़ गए. क्योंकि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उन्हें रस्म के तौर पर इतनी बड़ी रकम मिलेगी. इतना ही नहीं अन्य प्रकार की रस्म में भी 800000 रुपए अलग से दिए गए हैं. इसके बाद से ही यह Video सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर Video वायरल होने के बाद अब यूजर तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. कुछ यूजर लिख रहे हैं समाज में इस तरह की Video गलत संदेश पहुंचाती है. हालांकि कुछ यूजर इसे निजी मामला बता रहे हैं. बताते चलें कि कुल मिलाकर यह Video लोगों के लिए काफी चर्चा का विषय बन गयी है. हालांकि WebMorcha इस तरह की किसी भी वायरल वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.