छत्तीसगढ़। जांजगीर-चांपा। चांपा में करीब 14 वर्ष पूर्व एक चिटफंड कंपनी के माध्यम से हुई ठगी के मामले में CGM जांजगीर ने 5 वर्ष चली सुनवाई के बाद राजस्थान के पूर्व MLA बनवारी लाल कुशवाहा को जुर्माना सहित 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। कंपनी ने निवेशकों से 5 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 2 करोड़ 68 लाख रुपये ठगे थे। मामले में 4 अन्य आरोपी फरार हैं।
जिला अभियोजन अधिकारी नंद कुमार पटेल के मुताबिक, वर्ष 2010 में चांपा के लायंस चौक पर गरिमा होम एंड रियल स्टेट कंपनी खोली गई थी। इस कंपनी (company) ने 5 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से 2 करोड़ 68 लाख रुपए जमा कराए। इसके लिए बाकायदा एजेंटों की नियुक्ति भी की गई थी। जब कंपनी द्वारा दी गई 5 साल की अवधि खत्म होने को आई, तो सभी कर्मचारी कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए।
जब निवेशकों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने चांपा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि कंपनी के हेड बनवारी लाल कुशवाहा इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। कुशवाहा पहले राजस्थान की धौलपुर (Dholpur) विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया। इसके बाद Police ने बनवारी लाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया और अभियोग पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट में सभी गवाहों का बयान लिया गया और रकम के एवज में दिए गए बांड पेपर का अवलोकन किया गया, जिससे ठगी की पुष्टि हुई।
5 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला
5 साल चली सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जांजगीर, सर्व विजय अग्रवाल ने पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल के कारावास और 30-30 हजार रुपये, कुल 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। इसके अतिरिक्त चिटफंड अधिनियम के तहत 3 साल के कारावास और 3 हजार रुपए, जुर्माने की सजा भी दी। कोर्ट ने फरार अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए police को निर्देशित किया है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/