रायपुर. राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अब Chhattisgarh में धान का उठाव नहीं करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट मंडरा रहा है. आज रायपुर में हुई आमसभा में प्रदेशभर से राइस मिलर्स शामिल हुए, जिसमें 20 दिसंबर तक लंबित भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. 21 दिसंबर को फिर आमसभा होगी, जिसमें आगामी फैसला लिया जाएगा.
बता दें, इन दिनों छत्तीसगढ़ के खरीदी केंद्रों में धान बोरों का पहाड़ खड़ा हो गया है। यहीं स्थिति रही तो अगामी दो-तीन दिनेां में कई खरीदी केंद्र में धान खरीदी प्रभावित हो सकती है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/