Allu Arjun: पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत के तुरंत बाद बेल मिल गई. बावजूद इसके उन्हें एक रात जेल में बितानी ही पड़ गई. तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ की प्रीमियर के दौरान महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन Allu Arjun को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. अल्लू अर्जुन को जेल में रात न गुजारनी पड़े, इसके लिए उनकी टीम ने खूब कोशिशें कीं. न्यायिक हिरासत के तुरंत बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आनन-फानन में अंतरिम जमानत भी मिल गई. बावजूद इसके अल्लू अर्जुन को एक रात यानी शुक्रवार की रात जेल में बितानी पड़ गई.
अब सवाल है कि जब तेलंगाना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही अंतरिम जमानत दे दी. फिर अल्लू अर्जुन Allu Arjun को शुक्रवार की रात जेल में ही क्यों काटनी पड़ गई. इसकी वजह है कि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिल पाई थी. सूत्रों की मानें तो अगर जमानत की प्रति प्राप्त भी हो जाती तो पहले उसकी जांच करनी होती. ऐसी स्थिति में शुक्रवार को रिहाई संभव नहीं थी. ऐसे में आज जब रिहाई की प्रक्रिया शनिवार सुबह-सुबह पूरी हो गई तो अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए. इससे पहले दिन में हाईकोर्ट ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें मामले की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया था.
अल्लू अर्जुन Allu Arjun की जेल में पहली रात
जेल सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जून Allu Arjun शुक्रवार शाम से ही अपनी रिहाई का इंतजार करते दिखे. उन्हें शुक्रवार की रात किसी तरह जेल में ही बितानी पड़ी. उन्हें जेल मैनुअल के मुताबिक, रात का खाना दिया गया. उन्हें बेड और तकिया दिया गया. सूत्रों ने बताया कि वह रात भर थोड़े बेचैन से दिखे. उन्हें अपने बैरक में कभी टहलते तो कभी करवटें बदलते देखा गया. उनके हावभाव से लग रहा था कि वह रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने खाना भी ठीक से नहीं खाया. वह देर रात तक जागते रहे. हालांकि, जेल के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लगा रहा.
हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट
अल्लू अर्जुन Allu Arjun को फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया गया. वहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आदेश के तहत उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था. इस बीच उनके वकीलों की फौज ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत का आदेश ले लिया था. हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्ट किया था. इससे पहले पुलिस तीन और आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है.
क्या हुआ था 4 दिसंबर को
चार दिसंबर की रात अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे. उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था. हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया है.
अल्लू अर्जुन क्यों गए थे हाईकोर्ट
अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था. शुक्रवार को स्थानीय अदालत द्वारा अर्जुन को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद, उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी.
मृतक का पति केस वापस लेने को तैयार
वहीं, भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है. वह इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते. महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में दर्ज कराया गया अपना मामला ‘वापस लेने के लिए तैयार’ हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अल्लू अर्जुन का सिनेमाघर में पहुंचना गलत नहीं था. मैं अपना मामला वापस लेने के लिए तैयार हूं. भास्कर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी और समाचारों से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली. (इनपुट भाषा से भी)
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/