महासमुंद, पंचायत चुनाव की आरक्षण कार्रवाई टली, 17 दिसबंर को तय थी तारीख

महासमुंद, पंचायत चुनाव की आरक्षण

महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में कल यानी 17 दिसबंर को आरक्षण प्रक्रिया किया जाना था। महासमुंद, सराईपाली, बसना, पिथौरा तथा बागबाहरा में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की तिथि अब टल गया है। अगामी आदेश के बाद अब तारीख तय होगी।

महासमुंद
आरक्षण

संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक 57351773 2024 दिनांक 16 12 2024 द्वारा मुक्त कार्यवाही कोई स्थगित किए जाने के फलस्वरूप इस जिले की पंचायत निर्वाचन के समस्त पदों की आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित किया जाता है

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template