बागबाहरा वकील की लात-घुसों से पिटाई, काउंटर रिपोर्ट दर्ज, इधर चंडी अस्पताल संचालक को लगी चोट

महासमुंद। बागबाहरा के वकील फिरोज खान की बीच सड़क में लात-घुसों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं दोनों ओर से पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरी ओर से बागबाहरा चंडी अस्पताल के संचालक ने वकील के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।  बागबाहरा पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यहां पढ़िए दर्ज FIR

प्रार्थी वकील फिरोज खान ने अपने अपने FIR में बताया है कि  मै वार्ड क्र 07 लालपुर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला हूं, पेशे से वकील हूं। दिनांक 27/10/2024 के शाम 06.30 बजे अपने इलेक्ट्रानिक स्कूटी से अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ फाटाखा दुकान जा रहा था। जैसे ही मैं सुमीत बाजार के आगे पहुंचा था तभी अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल को पीछे बिना देखे मोड़ रहा था तभी मेरे स्कूटी से उसकी बुलेट टकरा गया तब अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल बुलेट से नीचे ऊतर कर मुझे देखकर नहीं चला सकता क्या कहते मां बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगा मेरे द्वारा गाली देने से मना करने पर अशोक सिन्हा मुझे लात मुक्का से मारने लगा।

लात-घुसों से वकील को आई चोट

उसका साथी पीयूष पाण्डे भी आकर मुझे मारने लगा तब मैं पास के फटाखा दुकान से अपने भाई समशाद खान को फोन कर बुलाया मेरे भाई के आते तक अशोक सिन्हा मुझे जान से मारने की धमकी देते वहां से चला गया था और पीयूष पाण्डे वहीं पर खडा था।

प्रार्थी वकील का भाई समशाद खान के आने के बाद पीयूष पाण्डे को मारपीट का कारण पुछने पर मेरे व मेरे भाई के साथ चल थाना चल कहते मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा और थाना की तरफ भाग गया मारपीट से मेरे सिर, पीठ, पैर में अंदुरूनी चोट आई है एवं मेरे भाई के बायां आंख पैर बांखा पैर एवं दाया हाथ में चोट लगा है तथा गाडी से गिरने से मेरा भतीजा नावेद खान के दाया पैर में चोट आया है। घटना को प्रशांत चन्द्राकर देखा व सुना है। रिपोर्ट पढकर देखा रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे।

दोनों ओर से काउंटर रिपोर्ट दर्ज

वहीं दूसरी ओर अशोक सिन्हा ने कांउटर रिपोर्ट दर्ज कराई है उन्होंने पुलिस को बताया कि मै वार्ड क्र 02 झलप चौक बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला हूं ,चंडी अस्पताल बागबाहरा का संचालक हूं। दिनांक 27/10/2024 के शाम 06.30 बजे अपने बुलेट क्र. CG-04-MT-2355 में अपनी पुत्री आर्या सिन्हा के साथ गुपचुप खाने टाउन आये थे पुत्री को गुपचुप खिलाकर घर जाने अपने बुलेट को चालू कर मोड़ रहा था उसी समय पीछे से फिरोज खान अपनी स्कुटी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और  मेरी बुलेट को ठोकर मार दिया जिससे मैं और मेरी पुत्री दोनो बुलेट से नीचे गिर गये ,

तब मैं बोला कि देख कर गाड़ी चला बोलने पर मुझे फिरोज खान पुरानी रंजिश के चलते आवेश में आकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली गलौच करते मारपीट करने लगा और मारपीट करते से जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसे देखकर पीयुष पाण्डे बीच बचाव करने आये तो उसको भी मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर उसके साथ फिरोज खान और उसका भाई समशाद खान दोनो हाथ मुक्का मारपीट करने लगा और मारपीट करते समय दोनो उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे एवं मेरी पुत्री आर्या सिन्हा के साथ गलत व्यवहार करूंगा कहते धमकी देने लगा ,मारपीट करने एवं मोटर सायकल से गिरने से मेरे बांया हाथ की उंगली और प्रायवेट पार्ट में चोंट लगा है और बीच बचाव करने आये पीयुष पाण्डे के चेहरा, होंठ एवं प्रायवेट पार्ट में चोंट लगा है। घटना को वहां पर उपस्थित एवं रोड में आने जाने वाले कृष्णा हरपाल, राजकुमार पटेल देखे सुने है। रिपोर्ट पढकर देखा रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे।

ये भी पढ़ें...

Edit Template