महासमुंद, हाइवे में भालू को वाहन ने रौंदा, मिला शव

भालू

महासमुंद।  पिथौरा वन परिक्षेत्र में हाइवे-53 के किनारे भालू की दुघर्टना में मौत हो गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई हो. SDO  (वन) पिथौरा यू.आर. बसंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ग्राम टेका और ग्राम मेमरा के बीच एनएच किनारे शनिवार शाम भालू का शव देखा गया. सूचना पर वन अमला पिकअप वाहन से मौके पर पहुंचा. मौका पंचनामा के बाद शव वन काष्ठागार पिथौरा पहुंचाया गया.

कोमाखान, गजब का चोर, कार से उतरा और दुकान से पूरा गल्ला उड़ा ले गया

आज रविवार को डॉक्टरों की टीम भालू का पोस्टमार्टम करेगी और पोस्टमार्टम के बाद काष्ठागार में ही शव जलाया जाएगा. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार,  वन कक्ष क्रमांक-248 से निकलकर हाइवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क किनारे से लुढ़ककर नीचे गड्ढे में जा गिरा होगा. पंचनामा के दौरान सर पर चोट का निशान मिले है. उन्होंने बताया कि नर भालू की आयु 3-4 वर्ष के आसपास हो सकती है.

Remal चक्रवात: 7 प्रदेशों में बारिश-तूफान की चेतावनी; बंगाल से बांग्लादेश तक होगा असर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template