महासमुंद। नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के मुलाकात पश्चात गृह नगर आगमन उपरांत अनेक संगठनों ने नपाध्यक्ष से मिलकर उनके इस अभियान की सराहना की व अपना समर्थन दिया। इसी कड़ी में रविवार को जिले के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चेंबर आफ कामर्स व महासमुंद जागरूक मंच ने “हमारा संघर्ष, हमारा बाइपास मार्ग ” अभियान को समर्थन देते हुए अभियान के हर पड़ाव में शामिल होने की बात दोहराई।
हमारा संघर्ष, हमारा बाइपास, अभियान की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने बताया कि महासमुंद चेंबर आफ कामर्स अध्यक्ष शंभु साहू व सदस्यों के बुलावे पर इस अभियान को समर्थन प्राप्त करने उनके कार्यालय पहुँची। अध्यक्ष व सदस्यों से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात व दिए मार्ग निर्माण सबंधी आश्वासन पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष श्री साहू व सदस्यों ने आशा जताई कि पालिकाध्यक्ष के इस अभियान के क्रियान्वयन पर महासमुन्द क्षेत्र का विकास तेजी से होगा व व्यापारीजनों को भी इससे अनेको लाभ होंगे।
पौधों को परिवार के सदस्यों में शामिलकर उनकी देखभाल के लिए बनाएं रिश्ता : डेमेश्वरी
इस दौरान चेंबर व जागरूक मंच के सदस्य नारायण क्षत्री, नीरज बिसेन, संजय वासवानी, विवेक दवे, कैलाश साहू, विष्णु साहू, तुलसी साहू श्री थदानी, सहित अन्य मौजूद रहें। मुलाकात पश्चात श्रीमती महिलांग ने चेंबर अध्यक्ष शंभू साहू व सदस्यों के साथ गोलबाज़ार में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। बाद श्रीमती महिलांग ने गोलबाज़ार भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनसे निराकरण के लिए प्रयास की बात कही। इस दौरान पार्षद रिंकू चंद्राकर, ईशा टंडन, नीरज परोहा, पालिका लोक निर्माण विभाग के यशवंत ठाकुर उपस्थित रहें।