छत्तीसगढ़ समेत 9 प्रदेशों में झमाझम बारिश की चेतावनी

webmorcha.com

छत्तीसगढ़। देश के कई प्रदेशों में झमाझम बारिश होने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग IMd ने 19 जुलाई को केरल, ओडिशा, महाराष्ट, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग IMD की मानें तो दिल्ली में 20 से 22 जुलाई के बीच झमाझम बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है.

महतारी वंदन के पैसे निकालने पति-पत्नी की लड़ाई, समझाने आई मां की कर दी पिटाई

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template