Mahasamund Result Lok Sabha Election 2024: 2024 के महामुकाबले में किसके सिर सजेगा ताज, किसकी होगी हार और अबकी बार किसकी सरकार.आज 4 जून की सुबह साफ हो जाएगा. उसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजों पर उठ रहे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे. लेकिन चुनावी इम्तिहान के नतीजों से पहले की ये रात बेहद खास है और हर पार्टी के कैंडिडेट से लेकर कार्यकर्ता तक की धड़कनें बढ़ी हुई है. आज की रात भारी है क्योंकि सभी दलों के नेताओं, उम्मीदवारों और समर्थकों में जीत हार को लेकर बेचैनी है. सबकी सांसें अटकी हुई हैं… और दिल ज़ोर ज़ोर से धड़क रहा है..
ताम्रध्वज साहू 4290
रूपकुमारी चौधरी 4567
महासमुन्द लोकसभा पहला राउंड 👆🏻👆🏻
लोकसभा – महासमुंद*
सराईपाली विधानसभा
ताम्रध्वज साहू* (CONGRESS) – 3782
*रूपकुमारी* (BJP) – 2383
*लोकसभा – महासमुंद*
खल्लारी विधानसभा
*ताम्रध्वज साहू* (CONGRESS) – 3289
*रूपकुमारी* (BJP) – 3501