22 December Ka Rashifal: सुपर संडे आज जानें किनके लिए रहेगा खास

सुपर संडे

22 December Ka Rashifal: आज ‘सुपर संडे का दिन कुछ जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। कुछ के लिए थोड़ी मिला-जुला  रहने की संभावना है। चलिए आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आपके राशिफल के आधार पर।

मेष राशि

आज सुपर संडे परिजनों से बेमतलब मतभेद हो सकते हैं. किसी भूमि संबंधी कार्य के विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. राजनीति में आपको अपेक्षित सहयोग मिलेगा. जिससे राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में परिजनों का सहयोग न मिलने से काम रुक जाएगा. सुख सुविधा की ओर ध्यान रहेगा. व्यापार में अपना मन लगाएं. आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

वृष राशि

सुपर संडे को पुत्र पक्ष से शुभ खबर मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा किसी अभिन्न मित्र के सहयोग से दूर होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा.

मिथुन राशि

सुपर संडे आज किसी परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके लेखन अथवा कार्य के लिए अपने बॉस से सराहना प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. राजनीति में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य में विशेष सजगता एवं सावधानी से कार्य करें.

कर्क राशि

सुपर संडे को कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है. नौकरी छूट सकती है. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भाग दौड़ थका देगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. राजनीति में झूठा आरोप लगाकर पद से हटाया जा सकता है. किसी प्रियजन से धोखा मिल सकता है. नौकरी में उच्च अधिकारी से अकारण नाराजगी प्रकट कर सकते हैं. यात्रा में असुविधा एवं कष्ट का सामना करना पड़ेगा.

सिंह राशि

सुपर संडे को आज कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी मित्र से आपको सहयोग एवं समर्थन मिलेगा. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. किसी दूर देश से परिजन का घर आगमन होगा. रोजगार व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा . किसी मांगलिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरी में अधीनस्थ अकारण विघ्न बाधा उत्पन्न कर सकता है. अध्ययन अध्यापन में अभिरुचि अधिक रहेगी.

कन्या राशि

सुपर संडे आज गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता अथवा सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. किसी राजनीतिक व्यक्ति से संबंध में संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी मधुर वाणी एवं सरल व्यवहार के कारण आपको सफलता एवं सम्मान मिलेगा. श्रृंगार में रुचि बढ़ेगी. भौतिक कार्य से धन लाभ होगा. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार मिलेगा. रोजगार एवं व्यापार की बाधा दूर होगी.

तुला राशि

सुपर संडे आज आपके साहस एवं पराक्रम को देख विरोधियों के छक्के छूट जाएंगे. व्यापार में कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता मिलने के योग हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा राजनीति व्यक्ति के सहयोग से शुरू होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. सुरक्षा विभाग से जुड़े लोगों को अपनी गुप्ती योजना के कारण शत्रुओं पर बड़ी सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में महत्त्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलेगी. माता-पिता के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि

सुपर संडे आज दिन विशेष सुख उन्नति कारक नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें. सहयोगी जनों से मतभेद हो सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. कार्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आय स्रोत पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानी कम होगी.

धनु राशि

सुपर संडे  आज रोजगार में, कारोबार में अकारण विघ्न बाधा आने विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद कुछ सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. अपनी ही गलती से हानि उठानी पड़ सकती है. बिना सोचे समझे कार्य क्षेत्र में कुछ ना करें. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. शत्रु पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. इस संबंध में सावधानियां रखें. वाद विवाद वाली स्थिति से बचें.

मकर राशि

सुपर संडे आज नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. कारोबार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार आएगा. भूमि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद बड़ी सफलता मिलेगी. नवीन उद्योग धंधे की शुरुआत कर सकते हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके साहस एवं मनोबल में वृद्धि होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. राजनीति में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. विदेश सेवा में संलग्न लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. समाज में आपको द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है.

कुंभ राशि

सुपर संडे आज पूर्व से रुके हुए कार्य सिद्ध होने की योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. राजनीति के क्षेत्र में अभिरुचि बढ़ेगी. लोग आपके नम्रता पूर्वक व्यवहार करने से लोग आपसे प्रभावित होंगे. सामाजिक धार्मिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम से आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफलता प्राप्त करेंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क करने कार्य क्षेत्र में निकलेंगें.

मीन राशि

सुपर संडे आज कार्यक्षेत्र क्षेत्र में विरोधियों के षड्यंत्र से अलर्ट रहें. कारोबार में उतार चढ़ाव बना रहेगा. यकायक बड़ा निर्णय न लें. किसी के बहकावे में ना आएं. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपने ऊपर भरोसा रखें. कार्य व्यवसाय के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ मिलेगा. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template