भोलेनाथ के पवित्र माह सावन प्रारंभ हो गई है। समापन 19 अगस्त को होगा. इस महीने में श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन रहते हैं. हर तरफ भगवान शिव से जुड़े कार्यक्रम होते नजर आते हैं. लोग भजन करते और कराते हैं. भंडारे होते हैं और भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के कई उपाय भी करते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन का पूरा महीना कुछ विशेष उपायों के लिए खास है. इन उपायों को आप सावन की किसी भी रात कर सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, आप किसी भी रात एक उपाय करते हैं तो आपकी धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
धन वृद्धि के लिए उपाय (Tips to increase wealth)
सावन के महीने में किसी भी रात आप शिवलिंग के पास एक दीया जलाएं और इसके बाद शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें. यदि आपके घर में पैसों की समस्या रहती है तो इस उपाय को करने के बाद आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है. साथ ही आपको धन और एश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है.
कर्ज मुक्ति के लिए उपाय (Ways to get rid of debt)
यदि आप कर्ज से परेशान हैं और इससे जल्द से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं तो सावन की किसी भी रात जल में अक्षत मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से आप पर कर्ज का बोझ कम होना शुरू होगा और रुका हुआ धन भी मिलने लगेगा.
कष्टों से मुक्ति के लिए उपाय (Remedies for relief from suffering)
यदि आप पर शनि की दृष्टि है और जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं तो इस महीने किसी भी रात को शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
अगस्त में कुंभ, मकर सिंह पर शनि की रहेगी टेढ़ी नजर,जरा सम्हल के
Sapna Dekhna: सपना में सांप दिखें तो मिलता है ये खास संकेत
क्यो नहीं खाना चाहिए सावन में दही और कढ़ी, जानें विशेषज्ञ क्या कहते हैं!
https://www.facebook.com/webmorcha