पानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन, भारत की पहली अंडरवाटर रेल टनल का आज PM करेंगे उद्घाटन

पानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन, आज PM करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। नदी के भीतर देश की पहली रेल परिवहन सुरंग में मेट्रो का आज उद्घाटन होने जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को भारत के पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे. PM नरेन्द्र मोदी बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी. कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनी यह सुरंग, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दो स्टेशनों को जोड़ेगी.

दरअसल, दो स्टेशनों – हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है. इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है.

Holi 2024: होली पर रंग में भंग डालेगा ग्रहण, जानें वक्त, सूतक काल और इसके प्रभाव

जानें मेट्रो की खासियत

मेट्रो रेल के अनुसार, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी.’इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जहां संदेशखालि स्थित है.

अंडरवाटर रेल टनल का आज PM करेंगे उद्घाटन
अंडरवाटर रेल टनल का आज PM करेंगे उद्घाटन

और क्या-क्या करेंगे PM मोदी

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, PM मोदी मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे और सीधे राजभवन गए, जहां वह रात में ठहरे. आज बुधवार को वह कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसका एक हिस्सा हुगली नदी के नीचे से गुजरता है. प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे. साथ में वह अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. दोपहर में वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे.

पानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन
Train will run underwater

संदेशखाली में गरजेंगे PM मोदी

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखालि की ‘प्रताड़ित महिलाएं’ रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी. संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर प्रदर्शन हुए थे. उन्होंने कहा, ‘अभी यह पता नहीं है कि संदेशखालि की पीड़िताएं PM से मिलेंगी या नहीं.’ पिछले हफ्ते, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर ‘प्रताड़ित महिलाएं’ प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं, तो पार्टी मुलाकात कराएगी.

बीते दिनों भी PM मोदी ने किया था बंगाल दौरा

PM मोदी की रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दो दिन पहले होगी. PM मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित किया, जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी. उन्होंने संदेशखालि में ‘महिलाओं पर अत्याचार’ को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पूरा देश इस मुद्दे पर गुस्से में है और उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

पानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन
Train will run underwater

BJP को टक्कर देने कांग्रेस जल्द घोषणा कर सकती है अपना उम्मीदवार

https://www.facebook.com/webmorcha

मेट्रो रेल के अनुसार, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी.’इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जहां संदेशखालि स्थित है.

ये भी पढ़ें...

आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

Train will run underwaterआज PM करेंगे उद्घाटनपानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन
आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

Train will run underwaterआज PM करेंगे उद्घाटनपानी के भीतर दौड़ेगी ट्रेन
Edit Template